`मेरी पत्नी से रातभर बात करता है एटीएस का DSP', बिहार का युवक गुहार लेकर पहुंचा PHQ
Jharkhand Crime झारखंड एटीएस के डीएसपी पर बिहार के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि डीएसपी उसकी पत्नी से रातभर फोन पर बात करते हैं और जान से मारने की धमकी भी दी है। इस वजह से युवक का दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया है। सरकार ने शिकायत मिलने पर जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
दिलीप कुमार, रांची। झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के डीएसपी पीपी कुमार के विरुद्ध बिहार के औरंगाबाद के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाया है।
युवक का आरोप है कि डीएसपी पीपी कुमार के उसकी पत्नी से नजदीकी संबंध हैं और डीएसपी रात-रातभर उसकी पत्नी से फोन पर बात करते हैं।वह विरोध करता है तो उसे जान मारने की धमकी देते हैं। इस दौरान वह जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपशब्द बोलते हैं।
आरोप- अंजाम भुगतने की देते हैं धमकी
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि डीएसपी उस पर पत्नी को तलाक देने के लिए भी दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं।युवक का कहना है कि डीएसपी की हरकत और धमकी से काफी वह परेशान है और उसका दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया है।
युवक ने इसकी शिकायत झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग व पुलिस मुख्यालय से की है।
झारखंड सरकार ने पीड़ित युवक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय टीम में सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज व डीआईजी रांची अनूप बिरथरे शामिल किए गए हैं।समिति को 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है।
JDU Leader: जदयू नेता के साथ हो गया 'धोखा', दिल्ली के अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराने पर पता चला तो दर्ज कराई FIR
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आरोप बेबुनियाद, 2021 के बाद कभी मिला ही नहीं: डीएसपी
आरोपित डीएसपी पीपी कुमार ने बताया कि उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसी शिकायत की गई है। उनका दूर-दूर तक उस युवक व उसकी पत्नी से कोई वास्ता नहीं है। वह रांची में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मोटिवेशनल स्पीच देते रहे हैं। जिस लड़की को लेकर उन पर आरोप लगा है, उससे वह मोटिवेशनल स्पीच के दौरान 2021 में केवल पांच मिनट के लिए मिले थे।यह भी पढ़ेंविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ रुपये लेकर फुर्र हुए ठग, 100 से ज्यादा पीड़ितों को अब पुलिस से आसJDU Leader: जदयू नेता के साथ हो गया 'धोखा', दिल्ली के अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराने पर पता चला तो दर्ज कराई FIR