Move to Jagran APP

Jharkhand: बिलिंग एजेंसी सिक्यूरिटी मनी के नाम पर ऊर्जा मित्रों से वसूल रहे पैसे, जांच के आदेश

राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल आदि पहुंचाने में लगे ऊर्जा मित्रों से विभिन्न बिलिंग पैसे वसूल रहे हैं। सिक्यूरिटी मनी के नाम पर यह वसूली हो रही थी। ऊर्जा निगम मुख्यालय को शिकायत मिली कि ऊर्जा मित्र से 15 हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी के तौर पर लिया जा रहा।

By Vikram GiriEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 08:29 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand: बिलिंग एजेंसी ऊर्जा मित्रों से वसूल रहे पैसे, जांच के आदेश। जागरण
रांची, राज्य ब्यूरो । राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल आदि पहुंचाने में लगे ऊर्जा मित्रों से विभिन्न बिलिंग पैसे वसूल रहे हैं। सिक्यूरिटी मनी के नाम पर यह वसूली हो रही थी। ऊर्जा निगम मुख्यालय को शिकायत मिली है कि हरेक ऊर्जा मित्र से 15 हजार रुपये मोबाइल डिवाइस और प्रिंटर की सिक्यूरिटी मनी के तौर पर लिया जा रहा है। इसके बाद निगम मुख्यालय ने एक्शन लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। महाप्रबंधक (राजस्व) एएस दास ने इस संबंध में सभी बिजली एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को पत्र लिख कहा है कि अनधिकृत तरीके से पैसे वसूलने की शिकायत मिली है।

ऊर्जा मित्रों को नियुक्ति पत्र देते समय यह लिया जा रहा है। यह वसूली सरासर गलत है। तमाम बिलिंग एजेंसियों ने ऊर्जा निगम को आश्वस्त किया था कि वे किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार की जमानत राशि नहीं लेंगे। महाप्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिकायत सही पाए जाने पर एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कस यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने मुख्यालय की कार्रवाई के लिए निगम प्रबंधन का आभार जताया है। इससे मीटर रीडिंग और बिलिंग का काम सुचारू रूप से हो सकेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।