Move to Jagran APP

NIRF Ranking 2019 : आर्किटेक्चर में BIT 10वें, मैनेजमेंट में XLRI 7वें स्थान पर

NIRF Ranking. राष्ट्रपति ने जारी की 2019 की एनआइआरएफ रैंकिंग इंजीनियरिंग में आइआइटी धनबाद बीआइटी की रैंक में गिरावट- आइआइएम रांची ने अपनी रैंकिंग में किया सुधार -

By Alok ShahiEdited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 11:15 AM (IST)
Hero Image
NIRF Ranking 2019 : आर्किटेक्चर में BIT 10वें, मैनेजमेंट में XLRI 7वें स्थान पर
रांची, जेएनएन।  आर्किटेक्चर की पढ़ाई में रांची के बीआइटी मेसरा को देश भर के संस्थानों में दसवां स्थान मिला है। वहीं, प्रबंधन में जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ को देशभर में सातवां रैंक मिला है। पिछले वर्ष इसे दसवां रैंक प्राप्त हुआ था। इस तरह, इसने अपने रैंक में सुधार किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) रैंकिंग-2019 जारी की, जिसमें ये बातें सामने आईं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कुल नौ श्रेणियों में यह रैंकिंग जारी की गई है।

आइआइटी (आइएसएम), धनबाद की इंजीनियरिंग श्रेणी में रैंकिंग में गिरावट आई है। इस बार इसे 15वां रैंक मिला है, जबकि पिछले वर्ष यह 13वें स्थान पर था। बीआइटी, मेसरा 33वें स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष यह 26वें स्थान पर था। एनआइटी, जमशेदपुर 130वें स्थान पर है। फार्मेसी की श्रेणी में बीआइटी मेसरा ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 11वां स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष इसे 13वां स्थान प्राप्त हुआ था। इसी तरह, आइआइएम, रांची ने भी अपनी रैंकिंग में काफी सुधार किया है। इस बार प्रबंधन श्रेणी में इसे 28वां रैंक मिला है, जबकि पिछले वर्ष यह 40वें स्थान पर था। प्रबंधन श्रेणी में ही आइआइटी धनबाद 32वें व बीआइटी मेसरा 61वें स्थान पर है।

मेडिकल व लॉ में झारखंड के संस्थान फिसड्डी

मेडिकल तथा लॉ श्रेणियों में झारखंड के संस्थान फिसड्डी साबित हुए हैं। दोनों श्रेणियों मेंयहां के किसी भी संस्थान ने सौ रैंक के भीतर अपना स्थान नहीं बना पाया। जबकि  राज्य में एम्स की तर्ज पर रिम्स संचालित हो रहा है। वहीं देश की 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में शामिल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची भी लॉ संस्थान की श्रेणी में अपना स्थान नहीं बना पाया।

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में फिसला बीआइटी

भले ही बीआइटी मेसरा यूनिवर्सिटी कैटेगरी में अंडर 100 में शामिल झारखंड का एकमात्र विश्वविद्यालय हो, लेकिन इसकी रैंकिंग में गिरावट आई है। इस बार इसे 59वां रैंक मिला, जबकि पिछले वर्ष इसे 43वां स्थान मिला था। 

इन श्रेणियों में जारी हुई है रैंकिंग

ओवरऑल यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, आर्किटेक्चर तथा मेडिकल। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।