'भाजपा ने बुक करा लिए 55 प्रतिशत हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट', झामुमो को सता रही किस बात की चिंता?
झामुमो ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने देश के 55 प्रतिशत हेलिकॉप्टर व एयरक्राफ्ट बुक करा लिए हैं। इस कारण दूसरे दलों को चुनाव-प्रचार में मुश्किल आएगी। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसपर चिंता जताते हुए कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट चाहिए। उन्होंने पूछा कि संसाधन नहीं मिलने पर दूसरे दल कैसे चुनाव लड़ेंगे?
राज्य ब्यूरो, रांची। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने देश में मौजूद 55 प्रतिशत हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट बुक करा लिए हैं। ऐसे में दूसरे दलों को चुनाव प्रचार में मुश्किल आएगी।
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में इसपर चिंता जताते हुए कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए हेलिकाप्टर एवं एयरक्राफ्ट चाहिए। ऐसे में संसाधन नहीं मिलने के कारण अन्य दल कैसे चुनाव लड़ेंगे और प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का डर विरोधियों को दिखाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मनी लांड्रिंग का मामला नहीं है।
चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसा जमीन, जिसका मालिकाना हक अब भी जमीन मालिक के पास है। गलत एवं फर्जी कागज बनाकर और तथ्यों को छिपाकर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया जाता है, मगर चुनाव बांड के जरिए भाजपा को 55 करोड़ रूपए देने वाला शरत रेड्डी सरकारी गवाह बन जाता है। उसका मामला पीएमएलए का नहीं। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विरोधी दलों के नेताओं के बाद अब प्रत्याशियों को भी धमकाया जा रहा है।
भाजपा में बाहरी काबिज
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक दलों में भी 40 प्रतिशत आरक्षण लागू होना चाहिए ताकि कम से कम 20 प्रतिशत टिकट और पद पार्टी के लोगों को मिले। झारखंड भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बाहरी हैं।निर्मला सीतारमण पर कसा तंज
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह रही हैं कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। जब भाजपा 400 पार करने का दावा कर रही तो उन्हें चुनाव के लिए पैसे की क्या जरूरत है? वह नामांकन करने के लिए तो केवल 15-20 हजार रुपये की व्यवस्था कर चुनाव लड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड की सियासत में महाभारत जैसा 'धर्मसंकट', चुनावी मैदान में एक-दूसरे के सामने होंगे ये कद्दावर परिवार
झारखंड की इन सीटों से चुनावी ताल ठोकेंगे RJD के महारथी, जानें Lalu Yadav किसे देंगे मौके तो किसका काटेंगे पत्ता?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।