JPSC Paper Leak: भाजपा नेता ने युवाओं को लेकर चंपई सरकार का बताया मंशा, बोले- सिर्फ चेहरा बदला, पुराना गैंग...
JPSC Paper Leak जेपीएससी पेपर लीक में प्रश्न पत्र का सील खुला होने के बाद छात्रों के हंगामे के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा के नेता चंपई सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद संजय सेठ ने चंपई सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर से मजाक किया है।
जागरण संवाददाता, रांची। JPSC Paper Leak जेपीएससी का पर्चा लीक होने के आरोप पर और प्रश्नपत्र हल करने को लेकर जो वीडियो सामने आए हैं, उस पर रांची सांसद संजय सेठ ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है।
सांसद संजय सेठ ने चंपई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर से मजाक किया है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है और इसका जवाब इस राज्य के युवा देकर रहेंगे।
सांसद संजय सेठ ने आगे यह भी कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह सरकार राज्य की जनता के साथ कैसा मजाक कर रही है। एक तरफ राहुल गांधी युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं, झामुमो का नेतृत्व झारखंडी हितों का दंभ भरता है।
सिर्फ चेहरा बदला है, बाकी पूरी व्यवस्थाएं यथावत- संजय सेठ
उन्होंने कहा कि राजद के लोग ईमानदारी की कसमें खाते नहीं थकते, उसके बावजूद भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता। कहा कि यह तय है कि हेमंत सोरेन सरकार को जिस गैंग के लोग चला रहे थे, उसी गैंग के लोग इस सरकार को भी चला रहे हैं। मतलब सिर्फ चेहरा बदला है, बाकी पूरी व्यवस्थाएं यथावत हैं।
ये भी पढे़ं-
Train News: Maura Express समेत इन ट्रेनों का मिला स्टोपेज, बिहार-झारखंड के कई स्टेशनों पर रुकेंगे; देखें लिस्ट
JPSC Paper Leak: JPSC पेपर लीक हुआ या नहीं? इस बड़े अफसर ने कर दिया सबकुछ क्लियर, वायरल वीडियो पर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।JPSC Paper Leak: JPSC पेपर लीक हुआ या नहीं? इस बड़े अफसर ने कर दिया सबकुछ क्लियर, वायरल वीडियो पर...