Move to Jagran APP

भाजपा पूर्व विधायक ने निकाली तिरंगा यात्रा

सीबीआई या एनआईए से जाच कराने की माग को लेकर पूर्व विधायक ने निकाली रैली।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Apr 2018 01:50 PM (IST)
भाजपा पूर्व विधायक ने निकाली तिरंगा यात्रा

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : अलीमुद्दीन हत्याकाड की सीबीआई या एनआईए से जाच कराने की माग को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक शकर चौधरी ने आज विशाल तिरंगा यात्रा निकाली सुभाष चौक के समीप मा दुर्गा के मंदिर में अपना मुंडन करवाया और 15 दिनों के लिए धरने पर बैठ गए। धरना रात दिन चलेगा अलीमुद्दीन हत्याकाड को लेकर रामगढ़ कोर्ट म फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा 21 मार्च को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो सहित 11 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई उसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक शकर चौधरी मामले को लेकर राज्य सरकार से सीबीआई या एनआईए से जाच करवाने की माग कर रहे हैं जब राज्य सरकार ने शकर चौधरी की माग को नहीं माना तब उन्होंने आदोलन की घोषणा की है निर्धारित कार्यक्त्रम के तहत शकर चौधरी के द्वारा आज विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में शकर चौधरी को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला तिरंगा यात्रा में सैकड़ों महिलाओं सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए तिरंगा यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक पहुंचा तिरंगा यात्रा में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे । लोग जय श्री राम का नारा भी लगा रहे थे।चौक के समीप मा दुर्गा मंदिर परिसर में शकर चौधरी ने अपना मुंडन करवाया और बालों को मा दुर्गा के चरण में चढ़ाया और कसम खाई कि जब तक जेल में बंद सभी 11 लोगों रिहाई नहीं हो जाती या राज्य सरकार पूरे मामले की सीबीआई या एनआईए से जाच कराने की घोषणा नहीं करती है तब तक वह अपने बाल नहीं बनाएंगे। इसके बाद शकर चौधरी अपने हजारों समर्थकों के साथ सुभाष चौक के समीप धरना पर बैठ गए 15 दिनों तक चलने वाले धरना रात दिन चलेगा धरने में शामिल लोगों का कहना था कि अलीमुद्दीन अंसारी हत्याकाड में पुलिस की भूमिका काफी संदेहात्मक है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सभी लोगों को जबरन फंसाया है। सीबीआई जाच में यह बात अगर साबित हो गई की जेल में बंद उम्रकैद की सजा पाने वाले सभी लोग दोषी हैं तो वह लोग अपना आदोलन वापस ले लेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।