Jharkhand Election 2024: 'विधानसभा चुनाव में 1 अंक में सिमट जाएगी BJP', इस कद्दावर नेता ने कर दी भविष्यवाणी
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई अंक छू नहीं पाएगी। बीजेपी 1 अंक में सिमट जाएगी। उन्होंने कामना की कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही भाजपा चुनाव लड़े तो झामुमो को जीत में आसानी होगी। यह भी कहा कि दोनों प्रभारी व्यापम और शारदा घोटाले पर भी प्रकाश डाल देते तो अच्छा होता।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Assembly Election 2024 भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा के दौरे पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तंज कसा है। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई अंक छू नहीं पाएगी।
उन्होंने कामना की कि बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के नेतृत्व में ही भाजपा चुनाव लड़े तो झामुमो को जीत में आसानी होगी। यह भी कहा कि दोनों प्रभारी व्यापम और शारदा घोटाले पर भी प्रकाश डाल देते तो अच्छा होता। ये राज्य में सरकार गठन का सपना देख रहे हैं।
'बाबूलाल मरांडी ने निर्मला सीतारमण की विशेष मुलाकात...'
झामुमो नेता ने आगे कहा कि इन्होंने एक ऐसे नेता को सामने लाकर रखा, जिनके हाल के दिनों का कारनामा सभी ने देखा। बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की विशेष मुलाकात सेना के जमीन कारोबारी विष्णु अग्रवाल और ईडी के आरोपित कमलेश कुमार से कराई।उन्होंने कहा कि उनके मंत्री अभियुक्तों से बात कर रहे हैं और प्रभारी आकर कह रहे हैं कि राज्य में भ्रष्टाचारी सरकार है। ये किस मुंह से भ्रष्ट और भ्रष्टाचार की बातें कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाबूलाल मरांडी घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों के संरक्षक हैं। दोनों चुनाव प्रभारियों को नीट पेपर लीक पर भी बोलना चाहिए था।
'भाजपा के दो पूर्व सीएम हार चुके हैं चुनाव'
भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा वाले हल्ला मचा रहे हैं कि चम्पाई सोरेन चुनाव हार गए। लोकसभा चुनाव में इनकी पांच सीटो पर हार हुई। आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष रहते ये सभी आदिवासी सुरक्षित सीटों पर चुनाव हार गए। इन्हें जवाब देना चाहिए कि ये खाता क्यों नहीं खोल पाए। इनके दो-दो सीएम चुनाव हार चुके हैं।ये भी पढ़ें- Jharkhand Election को लेकर कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, राहुल की मौजूदगी में खरगे ने कह दी ये बात
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: क्या है लालू यादव का 'झारखंड प्लान'? 2019 में पिटी थी RJD की भद्द
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।