झारखंड में जेल प्रशासन-कैदी गठजोड़ तोड़ने की कवायद, होटवार के जेलर नसीम खान को भेजा गया पलामू; निचले स्तर पर भी बदलाव की तैयारी
झारखंड में ईडी की छापेमारी के बाद हुए खुलासे ने सरकार को अलर्ट कर दिया है। ऐसे में कैदी और जेल प्रशासन के गठजोड़ को तोड़ने की कवायद सरकार मे शुरू कर दी है। लगातार मिल रही जेलों में अवैध गतिविधियों की सूचना पर 16 जेल अधीक्षकों और छह जेलरों का ट्रांसफर किया गया है। बुधवार को सरकार की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:26 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में कैदी व जेल प्रशासन के गठजोड़ को तोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। लगातार मिल रही जेलों में अवैध गतिविधियों की सूचनाओं के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर 16 जेल अधीक्षकों व छह जेलरों का तबादला किया गया है।
इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। सूचना है कि बहुत जल्द जेलों में निचले स्तर पर भी तबादले होंगे। इसकी तैयारी चल रही है। इसके साथ ही सभी जिलों के उपायुक्तों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे बीच-बीच में जेलों में औचक छापेमारी करें ताकि जेल प्रशासन व कैदी के बीच बने हुए गठजोड़ को तोड़ा जा सके।
ED की छापेमारी में जेल प्रशासन-कैदियों के गठजोड़ का खुलासा
पिछले दिनों रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में ईडी की छापेमारी में जेल प्रशासन व कैदियों के गठजोड़ का खुलासा हुआ था। ईडी ने छानबीन में पाया कि कैदियों को मदद पहुंचाने के एवज में जेल अधीक्षक व जेलर ने अवैध कमाई की है। बहुत जल्द ईडी उन पर चार्जशीट भी करेगी।इसके बाद से ही दोनों अधिकारियों पर गाज गिरने की आशंका जताई जा रही थी। एक दिन पूर्व उपायुक्त रांची ने एडीएम ला एंड आर्डर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जेल का निरीक्षण भी करवाया था। हालांकि, तब कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली है।
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर व जेलर नसीम खान का तबादला
जिनका तबादला हुआ है, उनमें रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर व जेलर नसीम खान भी हैं। हामिद अख्तर को कारा निरीक्षणालय में सहायक कारा महानिरीक्षक-2 व जेलर नसीम खान को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर पलामू में भेजा गया है।इनके स्थान पर उपकारा खूंटी के काराधीक्षक बेसरा निशांत राबर्ट को होटवार जेल का काराधीक्षक व केंद्रीय कारा गिरिडीह के जेलर प्रमोद कुमार को होटवार जेल का जेलर बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।