Move to Jagran APP

Ranchi News: नशे का कारोबार करने वाले देवर-भाभी को पुलिस ने दबोचा, एक आरोपित को शहर में पैदल घुमाया; इसके बाद...

रविवार को सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले देवर भाभी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्ता किए गए दोनों के नाम पवन कुमार और कोमल देवी हैं और दोनों के जेल भेज दिया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और 31 पुड़िया गांजा जब्त किया है। इस मामले में अन्य आरोपितों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

By prince kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:55 PM (IST)
Hero Image
नशे का कारोबार करने वाले देवर-भाभी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, रांची। सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने रविवार को पवन कुमार और कोमल देवी नशा का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपितों के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और 31 पुड़िया गांजा जब्त किया है। इस मामले में और भी आरोपित हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। अवैध शराब, आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम काम कर रही है।

पुलिस टीम ने पवन कुमार को किया गिरफ्तार

टीम को सूचना मिली कि आनंदपुरी चौक, विद्यानगर में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और गांजा की खरीद बिक्री कर रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो पवन कुमार गिरफ्तार हो गया। पवन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसकी भाभी भी इस कारोबार से जुड़ी हुई है।

पुलिस ने महिला कोमल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से थाना में पूछताछ की गई और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 21 हजार रुपये भी बरामद किया है। इसके अलावा मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया गया है।

एक आरोपित को पूरे शहर में घुमाया गया पैदल

पुलिस ने आरोपित पवन को जेल भेजने से पहले पूरे शहर में पैदल घुमाया। पुलिस लोगों को जानकारी देना चाह रही थी कि नशा को जो भी कारोबार करेगा उसका यही हाल किया जाएगा। इससे लोग जागरूक होंगे। इससे पहले एसएसपी चंदन सिन्हा ने दो जमीन कारोबारियों को पूरे शहर में पैदल घुमाया था।

इसके बाद से जमीन कारोबारियों का थाना में आना जाना कम हो गया है। एसएसपी ने जिला के सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि नशा का कारोबार करने वालों को चिन्हित कर जल्द से जल्द उन्हें जेल भेजें।

इससे पहले भी महिलाओं की हो चुकी है गिरफ्तारी

राजधानी में नशा का कारोबार करने के आरोप में इससे पहले भी महिलाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने एक माडल को ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में पकड़ा था। पुंदाग थाना की पुलिस ने महिला शांति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

शांति के गिरोह में कई महिलाएं काम करती थी। गिरोह में महिलाओं को इस वजह से रखा जाता है ताकि पुलिस की नजर से गिरोह के लोग बच सके।

ई रिक्शा पर बैठकर डीएसपी पहुंचे से गिरफ्तारी करने

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को जब सूचना मिली कि सुखदेव नगर इलाके में नशा का कारोबार हो रहा है तो वह पुलिसकर्मियों के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे, ताकि पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपित भागे नहीं। पुलिस को इसी का फायदा हुआ और पवन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढे़ं- सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी! छत्तीसगढ़ के तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

ये भी पढ़ें- 'झारखंड में 'कमल' नहीं खिलेगा...', I.N.D.I.A के शक्ति प्रदर्शन में बोलीं कल्पना सोरेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।