Jharkhand: बीआरपी-सीआरपी ने उठाई आवाज, स्थायी करे सरकार नहीं तो होगा आंदोलन
Jharkhand News BRP CRP पारा शिक्षकों की तरह अब बीआरपी व सीआरपी ने सरकार से मांग की है। बीआरपी सीआरपी ने बैठक में मंत्रियों के आवास के घेराव का निर्णय लिया है। कहा गया कि काेई निर्णय नहीं लिए जाने से उनमें रोष व्याप्त है।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 09:49 PM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड साधन सेवियों तथा संकुल साधन सेवियों (बीआरपी तथा सीआरपी) ने भी पारा शिक्षकों की तरह स्थायी करने तथा वेतनमान का लाभ देने की मांग की है। बीआरपी सीआरपी महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई बैठक में इसे लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया। महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को लेकर की गई बैठक में बीआरपी, सीआरपी के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। अब आंदोलन के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।
बैठक में 31 अगस्त तक राज्य के सभी मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन करने तथा राज्य सरकार पर बीआरपी सीआरपी के नियमितीकरण एवं वेतनमान को लेकर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया। सितंबर माह में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री आवास का घेराव, विधानसभा का घेराव एवं आमरण अनशन आदि शामिल है। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष विनय हलदर, महासचिव अमर खत्री, कोषाध्यक्ष अशोक पाल, सचिव जय नंदन कुमार, श्रीनिवास सतपति, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
80 लीडर स्कूलों में 612 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
राज्य में अपग्रेड किए गए 80 लीडर स्कूलों (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में 612 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अनुशंसा पर चयनित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधित स्कूलों में करने के निर्देश सभी उपायुक्तों को दिए हैं। प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित शिक्षकों में 309 हाई स्कूल शिक्षक, 245 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित, 56 उच्च प्राथमिक तथा दो प्राथमिक स्तर के शिक्षक शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।