BSF स्थापना दिवस पर जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, डीजी बोले- देश विरोधी ताकतों का सामना कर बनाई अलग पहचान
बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह जोश उत्साह व पराक्रम की छाप छोड़ गया। जितनी जबर्दश्त जवानों की जांबाजी दिखी उनका उत्साह व शौर्य दिखा उतने ही कमाल का मंच संचालन भी था। दोनों के बेहतर तालमेल ने समारोह में चार चांद लगाया। समारोह स्थल पर गूंजता एक-एक शब्द ओज से परिपूर्ण था। मंच संचालक ने जैसे ही वीर रस से सराबोर पक्तियों को आवाज दी पूरा ग्राउंड मानो शांत पड़ गया।
By Dilip KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 01 Dec 2023 08:29 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह जोश, उत्साह व पराक्रम की छाप छोड़ गया। मंच संचालक ने जैसे ही वीर रस से सराबोर पंक्तियों को आवाज दी, पूरा परेड ग्राउंड मानो शांत पड़ गया।
पंक्तियां थीं, पूजे नहीं गए वीर तो पंथ कौन अपनाएगा, तोपों के मुंह से कौन अकड़ अपनी छातियां अड़ाएगा, चूमेगा फंदे कौन, गोलियां कौन वक्ष पर खाएगा, अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा। जोश भरे ये उद्गार उत्साह भर रहे थे।
जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
समारोह में श्वान दस्ता, सीमा भवानी टीम व सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हैरतअंगेज करतब धड़कन रोकने को विवश कर रहा था। क्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग, आग के गोले से बाहर निकलने से लेकर ट्यूब लाइट तोड़कर बाहर निकलने के करतब ने यह साबित कर दिया कि हौसले बुलंद हों तो कुछ भी असंभव नहीं होगा।इन हैरतअंगेज करतबों के बीच फिर एक आवाज गूंजी कि अगर देखना चाहते हो, मेरी उड़ान तो थोड़ा और ऊंचा करो आसमान। बीएसएफ का मिग 17बी5 हेलिकॉप्टर भी परेड ग्राउंड के ऊपर आसमान में बीएसएफ के निशान के साथ चक्कर लगाता रहा।
BSF DG ने बल के 1968 बलिदानियों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी डटा रहा और देश की आंतरिक सुरक्षा में भी महती भूमिका निभाई।उन्होंने बीएसएफ के 1968 बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका यह बल 6386 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। दुरूह क्षेत्रों में देश विरोधी ताकतों का सामना कर इस बल ने अलग पहचान बनाई है। क्रॉस फायरिंग में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।