झारखंड के हर गांव में चलेंगी बसें, ये लोग कर सकेंगे मुफ्त में सफर; रामगढ़ से मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान
हेमंत सोरेन शनिवार को आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने गृह प्रखंड गोला चाड़ी पहुंचे। जिले को 111 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का सौगात दी। अपने गृह प्रखंड से सीएम ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी गांवों में जल्द ही बसें चलेंगी जिसमें आंदोलनकारियों समेत इन लोगों को मुफ्त में सफर करने का मौका मिलेगा।
जागरण संवाददाता, गोला(रामगढ़)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने अपने गृह प्रखंड रामगढ़ के गोला चाड़ी पंचायत पहुंचे। यहां तिरला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 111 करोड़ 59 लाख की 172 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया।
हेमंत सोरेन ने इस दौरान परिसंपतियों का भी वितरण किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल से पतरातू प्रखंड के जयनगर पंचायत में चल रहे 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शिविर में लाभुकों से की बात की।
गोला में डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने सरकार के चार साल के उपलब्धियों को गिनाते हुए मंच से ही गोला में डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने गांव की सड़कों को ठीक करने व शहर को गांव तक जोड़ने के लिए रामगढ़ जिले के अंदर 250 करोड़ की लागत से 400 किमी बनाने का काम जल्द शुरू होने की बात कही।कहा कि वर्तमान में रामगढ़ जिले के अंदर ही 450 करोड़ की लागत से 205 किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। अब गांव के लोगों को आने-जाने के लिए कोई परेशानी अब नहीं होगी। झारखंड में जल्द ग्राम गाड़ी योजना शुरू होगा। राज्य के अंदर गांव-गांव में बसें चलेंगी। इसमें झारखंड आंदोलनकारी, बुर्जुग, महिलाएं व छात्र-छात्राएं निशुल्क सफर कर सकेंगे।
भाजपा पर बरसे सीएम सोरेन
भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को पीछे ले जाने का काम किया है। 20 साल में विपक्षियों ने झारखंड को पीछे कर दिया और अपना जेब भरा। गरीबी-बेरोजगारी बढ़ाई। जितना काम 20 साल में नहीं हो सका, उतना हमारी सरकार में चार साल में ही हो गया।पिछले 20 वर्ष तक पूर्व की सरकार अंधी, गूंगी और बहरी थी, हमारी सरकार देखती भी है, सुनती भी और आपके घर तक पहुंचती भी है। पूर्व की सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने काम में लगा रखा था, अब यही कर्मचारी जनता की सेवा में लगे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।