झारखंड में CRPF के IG-जवानों पर गैरजमानती धारा में केस दर्ज, CM आवास में ED की पूछताछ से जुड़ा है मामला
सीएम आवास में ईडी की पूछताछ के दिन सड़क जाम करने के मामले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। एक प्राथमिकी सीआरपीएफ के जवानों उनके आइजी आदि पर हुई है जिसमें गैरजमानतीय धारा लगा है। शेष दो प्राथमिकियों में एक झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व दूसरी भीम आर्मी के पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। सीएम आवास में ईडी की पूछताछ के दिन सड़क जाम करने के मामले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। एक प्राथमिकी सीआरपीएफ के जवानों, उनके आइजी आदि पर हुई है, जिसमें गैरजमानतीय धारा लगा है।
शेष दो प्राथमिकियों में एक झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व दूसरी भीम आर्मी के पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी शामिल हैं।
इन दोनों प्राथमिकियों में गैर जमानतीय धारा नहीं लगा है। सीआरपीएफ के जवानों व उनके पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी में यह जिक्र है कि सीआरपीएफ के जवान गैर कानूनी तरीके से सीएम आवास में प्रवेश करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: कोर्ट का आदेश मानने को तैयार हो गई हीराेइन, फिर वकील ने ही कर दी ये मांग, दोबारा होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें: '...तो गद्दी से उतारने में भी परहेज नहीं करेंगे', मुस्लिम संगठन के नेता ने हेमंत सरकार को दी चेतावनी
ये भी पढ़ें: '...तो गद्दी से उतारने में भी परहेज नहीं करेंगे', मुस्लिम संगठन के नेता ने हेमंत सरकार को दी चेतावनी