Jharkhand News: रंगे हाथों धरा गया आम्रपाली परियोजना का डिस्पैच अधिकारी और क्लर्क, CBI ने जाल बिछाकर यूं किया गिरफ्तार
झारखंड के चतरा में सीसीएल के आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा और क्लर्क जीतेन गंझू को सीबीआई की टीम ने बुधवार को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डिस्पैच अधिकारी ने कोल लिफ्टर कृष्णा कुमार से दो डिस्पैच ऑर्डर 1002 और 1003 जारी करने और कोयला उठाने की अनुमति देने के एवज में 91 हजार की रिश्वत मांगी थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के चतरा में सीसीएल के आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा व क्लर्क जीतेन गंझू को सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बुधवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था।
डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा ने कोल लिफ्टर कृष्णा कुमार से दो डिस्पैच आर्डर 1002 व 1003 जारी करने, कोयला उठाने की अनुमति देने के एवज में 91 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआइ ने बुधवार को जाल बिछाया।
तब आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा अपने एरिया सेल्स अधिकारी सतीश नायक व क्लर्क जीतेन गंझू के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे कि सीबीआइ ने उन्हें दबोच लिया।
आरोपितों के परिसरों की तलाशी ली गई एवं कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया है। सीबीआइ पूरे मामले की जांच कर रहा है।
डिस्पैच अधिकारी के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में हुई है कार्रवाई
सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा रांची में चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के बुकरू निवासी कृष्णा कुमार ने 13 मार्च 2024 को शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि वर्तमान में वे आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कांड्रा के लिए कोयला लिफ्टिंग का काम करते हैं।उन्होंने बताया था कि सीसीएल के चतरा स्थित आम्रपाली परियोजना से कोयला उठाव के एवज में वहां के डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा ने 91 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।सीबीआइ ने अपने इंस्पेक्टर अजय कुमार ठाकुर से शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन में आरोप सही पाया गया। इसके बाद सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर जाल बिछाया, जिसमें डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा व क्लर्क गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Road In Bihar: आ गया चुनाव, अब कब बनेगी यहां की सड़क? ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी; फिर...
कांग्रेस MLA ने निशिकांत दुबे के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, छवि खराब करने का लगाया आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।