Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Census of India 2021: मोबाइल एप के जरिये होगा जनगणना का कार्य, 45 दिनों का होगा पहला चरण

Census of India 2021 सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिले में 1236 फील्ड ट्रेनरों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Sat, 04 Jan 2020 01:21 PM (IST)
Hero Image
Census of India 2021: मोबाइल एप के जरिये होगा जनगणना का कार्य, 45 दिनों का होगा पहला चरण

रांची, जासं। Census of India 2021 भारत की जनगणना, 2021 के सफल संचालन के लिए राज्य में मास्टर ट्रेनर को छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू होकर नौ जनवरी तक चलेगा। दूसरे बैच का प्रशिक्षण 10 जनवरी से प्रारंभ होकर 16 जनवरी तक चलेगा। इसमें झारखंड के 13 जिलों के 28 मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण पहले बैच में दिया जा रहा है। दूसरे बैच में 11 जिलों के 26 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इसके लिए चार राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिले में 1236 फील्ड ट्रेनरों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। फील्ड ट्रेनर अपने-अपने क्षेत्र में प्रगणक व पर्यवेक्षक को प्रशिक्षित करेंगे। शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय आशीष सिंहमार, संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र किचिंगिया, अपर निदेशक अनिल कुमार, अवर सचिव चंद्रशेखर प्रसाद, संयुक्त सचिव प्रियतोष अमिष्ट मौजूद थे।

कुछ ऐसे संचालित होगा जनगणना का कार्य 

वर्ष 1872 के बाद 2021 की जनगणना 16 वीं तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं होगी। यह दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा दूसरे चरण में वास्तविक परिगणना का कार्य होगा। पहला चरण एक अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक कुल 45 दिनों का होगा। दूसरा चरण 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 एवं पुनरीक्षण राउंड 1 मार्च 2021 से 5 मार्च 2021 तक संपन्न होगा। 2021 की जनगणना के आंकड़ों को एकत्र करने के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल होगा। मोबाइल एप पर कार्य करने में दक्ष नहीं होने वाले प्रगणक व पर्यवेक्षक को पेपर पर कार्य करने की अनुमति होगी। जनगणना की समस्त मॉनिटरिंग का कार्य वेब पोर्टल सीएमएमएस के द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-MLA बंधु तिर्की बोले, आदिवासी समुदाय ने भाजपा को नकारा Ranchi News