Jharkhand Cabinet Meeting: 23 फरवरी को होगी चंपई कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी
Jharkhand Cabinet Meeting झारखंड में चंपई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 23 फरवरी को होगी। इस बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में शाम चार बजे या फिर झारखंड विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के तुरंत बाद (जो भी बाद में हो) होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी विभागों को जानकारी भेज दी गई है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में चंपई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 23 फरवरी को होगी। इस बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में शाम चार बजे या फिर झारखंड विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के तुरंत बाद (जो भी बाद में हो) होगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी विभागों को जानकारी भेज दी गई है। चंपई सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट समेत लगभग दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Champai Soren: चंपई सरकार की एक और बड़ी सौगात, इस जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज; जल्द होगा शिलान्यास
ये भी पढ़ें: झारखंड में इन कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय, चंपई कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर; प्रस्ताव तैयार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।