Move to Jagran APP

JSSC Paper Leak Case: 'CBI से जांच...', पेपर लीक मामले में चंपई सोरेन के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

JSSC Paper Leak Case झारखंड में बजट सत्र के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है। जेएससीसी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर विधायक पहले दिन से सदन के भीतर से लेकर बाहर तक चंपई सरकार पर हमलावर है। बुधवार को भी यह सिलसिला जारी है। ऐसे मे इस मांग पर अब चंपई सोरेन के मंत्री का बयान सामने आया है।

By Dilip Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 28 Feb 2024 06:10 PM (IST)
Hero Image
JSSC Paper Leak Case: 'CBI से जांच...', पेपर लीक मामले में चंपई सोरेन के मंत्री ने दिया बड़ा बयान
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएससीसी) की परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर विपक्ष के विधायक बजट सत्र के पहले दिन से ही सदन के भीतर से लेकर बाहर तक सरकार पर हमलावर है। बुधवार को भी विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर इस मुद्दे को लेकर खूब नारेबाजी की।

सदन के बाहर भाजपा के विधायक अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, कुशवाहा शशि भूषण मेहता, मनीष जायसवाल, नारायण दास आदि ने खूब नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने महागठबंधन सरकार को युवा विरोधी, महिला विरोधी, झारखंड को बेचने वाली व अबुआ आवास के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली सरकार बताया।

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पेपर लीक मामले में क्या कहा 

इधर, सीबीआइ जांच कराने संंबंधित भाजपा विधायकों की मांग पर श्रम नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार का विशेष जांच दल (एसआइटी) पूरे मामले की जांच कर रहा है। अगर एसआइटी जांच से सरकार संतुष्ट नहीं होगी तब दूसरी जांच एजेंसी से जांच कराने पर विचार करेगी।

सत्यानंद भोक्ता ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान में पेपर लीक मामले की जांच सही दिशा में चल रही है। इसके लिए सीबीआइ से जांच कराने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें-

होली में घर जाने वाली यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अभी से लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें फुल; कई में 'नोरूम'

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को एक और बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने इस मामले में खारिज की याचिका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।