अंधेरी रात में आपत्तिजनक हालत में मिला नाबालिग प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने किया ये हाल...
Chatra News Jharkhand News झारखंड के चतरा में नाबालिग प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने जबरन शादी करा दी। वे रात के अंधेरे में बगीचे में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। हालांकि नाबालिगों की शादी को गैरकानूनी हरकत बताते हुए पर गांव के कुछ लोगों ने एतराज जताया है।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 09:18 PM (IST)
चतरा, जेएनएन। Chatra News, Jharkhand News Chatra News, Jharkhand News: झारखंड के चतरा में नाबालिग प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने जबरन शादी करा दी। वे रात के अंधेरे में बगीचे में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। हालांकि नाबालिगों की शादी को गैरकानूनी हरकत बताते हुए पर गांव के कुछ लोगों ने एतराज जताया है। हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुंटीकेवाल कला में रविवार को नाबालिग प्रेमी जोड़ा की ग्रामीणों ने जबरन शादी करा दी।
गांव के बुद्धिजीवियों ने इस शादी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। यह शादी खुंटीकेवाल कला गांव निवासी सकिंद्र भुइयां की तेरह वर्षीया पुत्री व गोलकी भुइयां का चौदह वर्षीय पुत्र के साथ खुंटीकेवाल कला गांव स्थित शिवमंदिर में बाजे-गाजे के साथ कराया गया है। शादी समारोह में दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष शामिल हुए। जिसमें कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी हैं।
बताया जाता है कि लड़का और लड़की दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पहले से चल रहा था। इस बीच गांव वालों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। मौके पर खुंटीकेवाल कला पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी के पति अनुज यादव, पंचायत समिति सदस्य सुकनी देवी के पति लालजी यादव और बालगोविंद भुइयां की पत्नी शोभा देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शादी कराने के लिए कोई पंडित नहीं था। बल्कि दोनों परिवारों के लोगों ने ही विधि-विधान से कराई।
शादी के लिए जुटे लोगों को पुलिस ने खदेड़ाहंटरगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव स्थित सूर्य मंदिर में रविवार को ग्रामीण क्षेत्र से कई वर-वधू एवं परिजन शादी करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय पुलिस को मंदिर में भीड़ होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी व थानेदार राजीव रंजन ने दल-बल के साथ उक्त मंदिर पहुंचे और वर-वधू समेत उपस्थित सभी परिजनों को खदेड़ दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।