Chhath Puja 2024: 'ले अइनी सूप-दउरा, छठी मइया घरे आईं रउरा...', छठ की धूम के बीच महंगाई की मार, फिर भी 200 करोड़ से अधिक का कारोबार
छठ पूजा के दौरान बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। दउरा सूप फल सब्जियां और पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ नजर आई। इस साल छठ महापर्व पर महंगाई की मार भी देखने को मिली। फल से बर्तनों तक सभी के दाम में इजाफा हुआ। बावजूद इसके आस्था महंगाई पर भारी पड़ी। छठ में लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
महापर्व पर शहर के विभिन्न फल बाजारों, अपर बाजार, डेली मार्केट, हरमू और लालपुर बाजार में छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के फल उपलब्ध रहे। लगभग सभी फल मंडियों में इन फलों के दाम समान देखने को मिला। इस दौरान मार्ट और ऑनलाइन का बाजार भी गुलजार रहा।छठ पूजा को लेकर ओपन बाजार के साथ-साथ मार्ट में भी काफी भीड़ देखने को मिली है। छठ पूजा के दूसरे दिन 6 नवंबर को बाजार में 200 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद-बिक्री हुई है। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बताया कि दीपावली, विश्वकर्मा के बाद छठ पर ही लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं। इस छठ पूजा में 200 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी हुई है। वहीं ऑफलाइन मार्ट, मॉल के अलावा ऑनलाइन बाजार से भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है।
रांची बाजार में फलों के दाम
सेब- 100-120 किलो अमरूद- 60-80 किलो
शरीफा- 70-80 किलो पानी फल (सिंघाड़ा)- 50-60 किलो अनार- 250-300 किलो अंगूर- 400-450 किलो अनानास- 180-200 जोड़ा गागल- 60-80 जोड़ा
आंवला- 50-60 किलो नारियल- 45-60 प्रति पीस गन्ना- 20-40 प्रति पीस अदरक- 40-60 मुट्ठा हल्दी- 60-80 मुट्ठा मूली- 20-25 रुपयेइस साल सभी फलों की कीमत में 20-25 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। बाजार में सभी फलों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की गई। महंगाई होने के बावजूद भी मंहगाई पर आस्था भारी पड़ी है, मांग में कोई कमी नहीं आई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।