Move to Jagran APP

Chhath Puja 2023: आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू, 400 से 600 रुपये केला तो 150 रुपये में बिक रही बांस की टोकरी

लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार साल से वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। लेकिन बाजार में महंगाई पर आस्था भारी पड़ती हुई देखी जा रही है। छठ पर्व में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की लोग खरीदारी कर रहे हैं। बकरी बाजार में खरीदारी कर रही महिलाओं ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब छठ पर्व का बजट बढ़ा है।

By verendra RawatEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू।
जागरण संवाददाता, रांची। आश्विन से कार्तिक मास त्योहारों का मास है। राजधानी रांची में दीपावली के बाद अब लोग लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में जुट गए हैं। बकरी बाजार में छठ पूजा को लेकर बाजार सजधज कर तैयार हो गया है। इस बार बाजार में बांस का सूप 70 से 100 रुपये पीस तो नारियल 25 से 40 रुपये पीस मिल रहे हैं। सप्ताहभर पहले से ही लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

खरीदारों की संख्या में इजाफा

दुकानदारों ने बताया कि इस साल पूजा सामग्री से लेकर सूप, टोकरी, दीये और धूप गमला आदि की कीमतों में इजाफा हुआ है। बावजूद इसके लोकपर्व छठ के प्रति लोगों की आस्था अब भी वही है। खरीदारों की संख्या में इजाफा से दुकानदार बेहद उत्साहित हैं। बाजार में दूसरे जिलों से बांस के सूप व टोकरी, मिट्टी के दीये, धूप, गमला आदि वस्तुएं बिक्री के लिए मंगाए गए हैं। वहीं, दूसरे राज्यों से नारियल मंगाया गया है।

पहले की अपेक्षा छठ पर्व का बजट बढ़ा

बकरी बाजार के कई दुकानदारों का कहना है कि इस बार महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले तीन-चार साल से वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। लेकिन बाजार में महंगाई पर आस्था भारी पड़ती हुई देखी जा रही है। छठ पर्व में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की लोग खरीदारी कर रहे हैं। बकरी बाजार में खरीदारी कर रही महिलाओं ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब छठ पर्व का बजट बढ़ा है। दस साल पहले जहां पूजा की सामग्रियां कम बजट में पूरी हो जाती थीं, लेकिन अब अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। चाहे कीमत जितनी भी बढ़ जाए, आस्था अब भी वही है।

बिहार से मंगाई गई बांस की टोकरी

बकरी बाजार में पूजा सामग्री की दुकान लगाने वाले राजकुमार महतो ने बताया कि पिछले बीस साल से छठ पर यहां दुकान लगा रहे हैं। इस साल सभी वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है। बावजूद इसके ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। राजधानी के बकरी बाजार में बिहार, लोहरदगा, गुमला से बांस का सूप और बांस की टोकरी मंगाई गई है। बांस की टोकरी की कीमत भी इस बार 25 प्रतिशत बढ़ गई है।

पूजा सामग्री की कीमत

बांस की टोकरी - 120-150 रुपये

  • जायफल - एक रुपये पीस
  • अखरोट - 5 रुपये पीस
  • कमल गोटा - एक रुपये पीस
  • बड़ी ईलाइची - एक रुपये पीस
  • बदाम - एक रुपये पीस
  • मूंगफली दाना - 150 रुपये किलो
  • नारियल सूखा - 30 रुपये पीस
  • छोहाड़ा - 300 रुपये किलो
  • मखाना - 700 रुपये किलो
  • सौंफ - 300 रुपये किलो
  • किसमिस - 300 रुपये किलो
  • बांस का सूप - 70-100 रुपये पीस
  • नारियल - 25-40 रुपये पीस
  • केला : 400-600 रुपये थान

क्या कहते हैं दुकानदार

हर साल से सूप, टोकरी, पूजा सामग्री और फल की कीमत बढ़ रही है। हालांकि इस साल पिछले साल की तरह ही कीमत है। कुछ चीजों की कीमतों में कुछ इजाफा हुआ है। कह सकते हैं पांच प्रतिशत कीमत बढ़ी है। हालांकि चार साल पहले से ही कीमत बढ़ी हुई है। -राजकुमार महतो, टोकरी दुकानदार, बकरी बाजार

यह भी पढ़ें: Air Pollution: डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकता है प्रदूषण, जानें किन तरीकों से किया जा सकता है बचाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।