Chhath Puja 2022: छठ पूजा सामग्री की कीमत में 20 फीसद वृद्धि, यहां जानिए रांची का बाजार भाव
Chhath Puja 2022 छठ पूजा के लिए सामग्री की खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में चहुंओर पूजा सामग्री ही नजर आ रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार कीमतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। रांची के बाजार का यह भाव है।
By M. EkhlaqueEdited By: M EkhlaqueUpdated: Fri, 28 Oct 2022 04:47 PM (IST)
रांची, जागरण संवाददाता। Chhath Puja Sunday 30 October 2022 शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ जैसे ही छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ, रांची के बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। स्नान ध्यान के बाद लोगों ने सबसे पहले छठ पूजा का संकल्प लिया। इसके बाद खरीदारी के लिए बाजार की ओर चल पड़े। बाजार में चहल-पहल है। चहुंओर पूजा सामग्री ही नजर आ रही है। यानी बाजार भी सजजकर तैयार हैं। रांची में सबसे बड़ा छठ बाजार बकरी बाजार में लगा है। यहां एक ही जगह आपको सभी सामग्री आसानी से मिल जाएगी।
रांची के इन इलाकों में सजी हैं दुकानें
Chhath Puja Material Price in Ranchi बकरी बाजार रांची में बड़ी संख्या में कारोबारियों ने अस्थाई दुकान भी सजा रखा है। मुख्य बाजार होने के कारण यहां लोग ज्यादा संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इस बाजार के अलावा रांची के चुटिया, डोरंडा, बरियातू, धुर्वा, बूटी मोड़, सिंह मोड़ हटिया में भी छठ बाजार सजकर तैयार हैं। यहां भी हर प्रकार की पूजा सामग्री आपको मिल जाएगी। रांची के जो लोग किसी कारणवश बकरी बाजार नहीं पहुंच पाते हैं, वे इन इलाकों में ही पूजा की सामग्री खरीदना पसंद करते हैं।
दो वर्ष बाद बाजार में खुलकर हो रही खरीदारी रांची के प्राय: सभी बाजारों में इसबार ग्रामीण इलाकों से बड़े पैमाने पर बांस का सूप, बांस की टोकरी, मिट्टी के दीये, धूप गमला आदि बिक्री के लिए मंगाए गए हैं। वहीं अन्य राज्यों से नारियल मंगाया गया है। कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला मौका है जब बाजार में इतनी चहल-पहल नजर आ रही है। हर तरफ लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। दुकानदार बेहद उत्साहित हैं। एक तरह से देखा जाए तो दो साल बाद लोग खुलकर खरीदारी कर रहे हैं।
महंगाई के बावजूद लोग खरीदारी में पीछे नहीं दुकानदारों का कहना है कि इसबार महंगाई ने लोगों को परेशान जरूर किया है, लेकिन छठ पूजा के उत्साह के कारण लोग खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे हैं। कई खरीदारों ने भी कहा कि पूजा सामग्री पहले की तुलना में इस बार काफी महंगी हो गई है। पहले जहां चार हजार में खरीदारी हो जाती थी, वहीं अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। चूंकि छठ में कंजूसी नहीं कर सकते, इसलिए महंगाई झेलने को सभी तैयार नजर आ रहे हैं। मोलभाव के बीच लोग किसी तरह खरीदारी कर रहे हैं।
बिहार, लोहरदगा व गुमला से बांस की टोकरी पूजा समाग्री की दुकान लगाने वाले ओमप्रकाश लाला कहते हैं कि पिछले बीस साल से छठ पर बकरी बाजार में दुकान लगा रहा हूं। इस साल सभी वस्तु्ओं की कीमतों में इजाफा हुआ है। बावजूद ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। इससे दुकानदार खुश हैं। यहां बाजार में बिहार, लोहरदगा, गुमला से बांस का सूप व बांस की टोकरी मंगाई गई है। बांस की टोकरी की कीमत भी इसबार 20 प्रतिशत बढ़ गई है।
रांची बाजार में पूजा सामग्री की वर्तमान कीमत Chhath Puja 2022 Puja Samagri
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बांस की टोकरी : 120-150 रुपये
- जायफल : एक रुपये पीस
- अखरोट : 5 रुपये पीस
- कमल गोटा : एक रुपये पीस
- बड़ी ईलाइची : एक रुपये पीस
- बदाम : एक रुपये पीस
- मूंगफली दाना : 150 रुपये किलो
- नारियल सूखा : 300 रुपये किलो
- छोहाड़ा : 300 रुपये किलो
- मखाना : 700 रुपये किलो
- सौंफ : 300 रुपये किलो
- किसमिस : 300 रुपये किलो
- काजू : 700 रुपये किलो
- लौंग : 800 रुपये किलो
- ईलाइची 100 ग्राम : 160 रुपये
- बड़ी इलाइची 100 ग्राम : 120 रुपये
- कपूर : 60 रुपये पैकेट
- अगरबत्ती : 10 रुपये पीस
- आरत पत्ता : 5 रुपये
- मंडल धूप 250 ग्राम : 30 रुपये
- भकरा सिंदूर 250 ग्राम : 30 रुपये
- गजी सिंदूर 250 ग्राम : 100 रुपये
- माला : 20 रुपये दर्जन
- मोली धागा : 5 रुपये
- गंगाजल : 5 रुपये बोतल
- जनेऊ : 5 रुपये पीस
- बांस का सूप : 70-100 रुपये पीस
- नारियल : 25 रुपये पीस
- डंभा : 25 रुपये पीस
- बड़ा दीया : 20 रुपये पीस
- छोटा दीया : एक रुपये पीस
- धूप दीया : 30 रुपये पीस
- कलश : 20 रुपये पीस
- केतारी : 20 रुपये पीस
- केला थान : 400 रुपये थान