Move to Jagran APP

Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हाईकोर्ट, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ दाखिल की याचिका

Hemant Soren झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उन्होंने कोर्ट में कार्रवाई को गलत बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल ईडी ने बुधवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से घंटों तक पूछताछ की थी।

By Manoj Singh Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 31 Jan 2024 09:36 PM (IST)
Hero Image
Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हाईकोर्ट, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ दाखिल की याचिका
राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सीएम की ओर से उक्त याचिका बुधवार की शाम में दाखिल की गई।

ऐसे में उक्त याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह नहीं किया जा सका। सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका में ईडी की कार्रवाई को गलत बताया गया है।

हेमंत सोरेन का कहना है कि ईडी के अधिकारी उन पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। इस आधार पर उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं करने के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं।

याचिका में यह भी कहा गया है कि ईडी की ओर से उन्हें लगातार समन भेजा गया था। वह ईडी से समन भेजने का आधार पूछते रहे। लेकिन ईडी ने कुछ नहीं बताया।

पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग

अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी से समय की भी मांग की थी। दसवें समन के बाद उन्होंने 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी को अपने आवास पर बुलाया था, लेकिन ईडी 29 जनवरी को ही दिल्ली स्थित उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंच गई।

जांच एजेंसी की यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है। इससे ईडी की मंशा का पता चलता है। इसलिए उनके खिलाफ किसी प्रकार की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।

यह भी पढ़ें

Champai Soren: कौन हैं चंपई सोरेन? झारखंड के अगले मुख्यमंत्री हैं सात बच्चों के पिता, मैट्रिक तक की पढ़ाई

Hemant Soren ने खेला 'आदिवासी कार्ड', ईडी अफसरों के खिलाफ FIR से 5 प्वाइंट में समझें सारी बात

Hemant Soren: ED के खिलाफ दर्ज FIR में बड़ी गड़बड़ी... ये पुलिस विभाग की जल्दबाजी या वजह कुछ और?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।