Move to Jagran APP

Child Marriage: बाल विवाह के मामले में देशभर में झारखंड का कौन सा स्थान? आकड़ा है चौकाने वाला

Child Marriage in Jharkhand झारखंड एक लंबे समय से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दंश से पीड़ित है। लगभग 23 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जिनका बाल विवाह हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बाल विवाह के मामले में देशभर में झारखंड का कौन सा स्थान है?

By JagranEdited By: Sanjay KumarUpdated: Thu, 29 Sep 2022 09:50 AM (IST)
Hero Image
Child Marriage in Jharkhand: बाल विवाह के मामले में देशभर में झारखंड का 11वां स्थान।
रांची, जासं। Child Marriage in Jharkhand खनिज संपदा से भरपूर होने के बावजूद झारखंड राज्य की गिनती देश के पिछड़ों राज्यों में होती है। झारखंड एक लंबे समय से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दंश से पीड़ित है। केंद्र सरकार की साल 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में 3 लाख 58 हजार 64 लोगों का बाल विवाह हुआ है। जो कि पूरे देश के बाल विवाह का 3 प्रतिशत है। बाल विवाह के मामले में देशभर में झारखंड का 11वां स्थान है। यह आंकड़ा राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उक्त बातें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन (केएससीएफ) के सम्मेलन में वक्ताओं ने कही।

बाल विवाह रोकने के लिए सरकार से कानून का सख्ती से पालन करने की अपील

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन (केएससीएफ) ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में जुटी स्वयंसेवी संस्थाओं ने झारखंड की इस स्थिति पर चिंता जाहिर की है। साथ ही सरकार से अपील की कि बाल विवाह रोकने के लिए कानून का सख्ती से पालन करवाया जाए। ताकि अपराधियों के मन में खौफ पैदा हो और बाल विवाह को खत्म किया जा सके। इस संबंध में केएससीएफ ने रांची प्रेस क्लब में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बाल विवाह को जड़ से मिटाने को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।

23.3 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जिनका बाल विवाह हुआ है

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के ताजा आंकड़े भी साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों की दशा बता रहे हैं। सर्वेक्षण के अनुसार देश में 20 से 24 साल की उम्र की 23.3 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जिनका बाल विवाह हुआ है। वहीं राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। एनसीआरबी के अनुसार प्रदेश में साल 2019 में तीन, साल 2020 में तीन और साल 2021 में चार मामले ही बाल विवाह के दर्ज किए गए। इससे स्पष्ट है कि बाल विवाह के मामलों की पुलिस में शिकायत ही नहीं की जा रही है। लोग इस सामाजिक बुराई के प्रति आंखें मूंदकर बैठे हैं। सम्मेलन में इस स्थिति पर चिंता जाहिर की गई। साथ ही जनता, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से बाल विवाह के मामलों में गंभीरता बरतने व सख्त कदम उठाने की अपील की गई।

बाल विवाह रोकने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा

सम्मेलन में वक्ताओं ने बाल विवाह रोकने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा की। इसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह के मामले में अनिवार्य एफआईआर दर्ज करने, बाल विवाह को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पाक्सो एक्ट से जोड़ने पर विमर्श हुआ। इसका मकसद कानून तोड़ने वालों को सख्त सजा दिलाना है। साथ ही देश के हर जिले में बाल विवाह रोकने वाले अधिकारी (सीएमपीओ) की नियुक्ति की मांग भी उठाई गई। इन अधिकारियों को बाल विवाह रोकने के लिए उचित प्रशिक्षण देने और उन्हें अभिभावकों को इसके खिलाफ प्रोत्साहन देने की भी बात कही गई। सम्मेलन में झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव राजेश्वरी बी, एनआईए के एसपी प्रशांत आनंद, टिकैत टोला बाल पंचायत की पूर्व सरपंच राधा पांडेय, झारखंड बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की सचिव अर्चना मेहता, झारखंड बालश्रम आयोग की पूर्व अध्यक्ष शांति किंडो और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के वरिष्ठ निदेशक ओमप्रकाश पाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सम्मेलन में वक्ताओं ने ये कहा

  • सम्मेलन में मौजूद 16 साल की राधा पांडेय ने अपने परिवार का पुरजोर विरोध कर अपना बाल विवाह रुकवाया था। हालांकि यह उसके लिए आसान नहीं था। राधा के इस प्रयास को कोडरमा जिले के प्रशासन का साथ मिला और अधिकारी भी उसके गांव आए। इसके बाद जाकर राधा का बाल विवाह रुक पाया था।
  • सम्मलेन में एनआईए के एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि अगर आप बाल विवाह को रोकना चाहते हैं तो आपको शिक्षा का स्तर बढ़ाना होगा। साथ ही लोगों की सामाजिक सुरक्षा को भी बढ़ावा देना होगा।
  • बालश्रम आयोग की पूर्व अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा लोगों में और अभिभावकों में बच्चों के कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी। कई अभिभावक लड़कियों के प्रेम प्रसंग की संभावना से डर कर भी बाल विवाह को प्राथमिकता देते हैं। इसे भी रोकना होगा। साथ ही स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे।
  • केएससीएफ के कार्यकारी निदेशक ओमप्रकाश पाल ने कहा बाल विवाह सामाजिक बुराई है और इसे बच्चों के प्रति सबसे गंभीर अपराध के रूप में ही लिया जाना चाहिए। बाल विवाह बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को खत्म कर देता है। इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।