Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand News: UPSC की तैयारी कर रहे आदिवासी युवाओं के लिए खुशखबरी... इस भाषा के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे तैयारी, CM का एलान

सिविल सेवा की परीक्षा में संथाली भाषी युवक-युवतियां अपना दमखम दिखा सके इसके लिए राज्‍य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार अब अनुसूचित जनजाति श्रेणी के युवाओं को ‘संताली भाषा कोचिंग’ के जरिए परीक्षा की निशुल्‍क तैयारी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी डा. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान को दी गई है। कोचिंग के लिए अब तक तीस छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 27 Dec 2023 11:30 AM (IST)
Hero Image
‘संताली भाषा कोचिंग’ के माध्यम से एसटी को सिविल सेवा की तैयारी कराएगी सरकार।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ‘संताली भाषा कोचिंग’ के माध्यम से अनुसूचित जनजाति श्रेणी के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की नि:शुल्‍क तैयारी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी डा. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान को दी गई है। यह गैर आवासीय कोचिंग चार माह के लिए कराई जाएगी। बुधवार को इसका शुभारंभ होगा। इस कोचिंग के लिए अब तक तीस छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है।

परीक्षा में संताली एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल

कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित ‘संताली’ भाषा में सफलता दिलाना है। इस परीक्षा में संताली को भी एक वैकल्पिक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है।

माना जा रहा है कि संताली भाषा के पाठ्यक्रम की विशिष्टताओं के कारण अन्य भाषा के पाठ्यक्रमों की प्रतियोगियों के लिए ज्यादा अंक प्राप्त होने की संभावना है। संताली भाषा की खासियत यह है कि मुंडारी भाषा परिवार की भाषाएं बोलने वाले मुंडारी, हो, खड़िया, आसुरी, बिरहोरी, बिरजिया, स्वासी आदि समुदायों के प्रतिभागियों को उनकी मातृभाषा संताली से मिलती-जुलती होने के कारण तैयारी करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

गैर मुंडारी भाषी प्रतिभागियों के लिए अलग से चलेगी क्‍लास

कोचिंग में गैर मुंडारी भाषा परिवार के प्रतिभागियों के लिए भी अलग से अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संताली भाषा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डुमनी मुर्मू, डा. फ्रांसिस सी. मूर्मू तथा डा. संतोष मुर्मू आदि व्याख्याताओं द्वारा विषय की तैयारी कराई जाएगी।

इस संस्थान द्वारा दो और कोचिंग कार्यक्रम जनवरी के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होगा। इनमें अनुसूचित जनजाति के युवक-युवतियों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु ‘नि:शुल्‍क गैर आवासीय कार्यक्रम’ एवं अति कमजोर जनजातीय समुदाय के युवाओं के लिए ‘नि:शुल्‍क आवासीय कोचिंग’ सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें: कोयला अधिकारियों का जल्‍द होगा पे अपग्रेड, कोलफील्ड भत्ते पर भी अगले माह लगेगी मुहर; जानें बैठक में किन और मुद्दों पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ें: होटवार जेल में अधिकारी-कैदी साठगांठ पर ईडी के आरोपों की होगी न्यायिक जांच, दो महीने में सौंपनी होगी रिपोर्ट

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर