CLAT 2024 Result: झारखंड टॉपर को 99.96 पर्सेंटाइल मिले, क्लैट का रिजल्ट आते ही चहलकदमी तेज
CLAT 2024 Result Announced कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ युनिवर्सिटीज द्वारा कामन लॉ एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रविवार की शाम प्रकाशित परिणाम के बाद मेरिट सूची प्रकाशित की गई जिसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर बाढ़ सी आ गई। क्लैट का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं में चहलकदमी तेज हो गई।
By Shakti SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 10 Dec 2023 10:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ युनिवर्सिटीज द्वारा कामन लॉ एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रविवार की शाम प्रकाशित परिणाम के बाद मेरिट सूची प्रकाशित की गई, जिसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर बाढ़ सी आ गई।
क्लैट का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं में चहलकदमी तेज हो गई। सभी अपना रैंक देखकर एनएलयू चयन करने में परीक्षार्थी लग गए हैं। हर कोई बेहतर एनएलयू में नामांकन के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं।
वे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो अपने अपने क्लैट 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है कि क्लैट रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है।
क्लैट रिजल्ट 2024 को चेक व डाउनलोड करने के लिए क्लैट एप्लीकेशन नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि को साथ में रखना होगा, ताकि आप आसानी से अपने अपने क्लैट 2024 के रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकें।
3 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें कि परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को पूरे देश में 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कानून प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था। हालांकि, अब तक झारखंड राज्य से कितने परीक्षार्थी शामिल हुए और कितने पासआउट हुए इसकी जानकारी अपलोड ही की जा रही है।फाइनल रिजल्ट घोषणा के बाद झारखंड टॉपर को 99.96 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। क्लैट 2024 के स्कोरकार्ड अब किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। क्लैट यूजी और पीजी परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम क्लैट कट-ऑफ 2024 हासिल करने वाले उम्मीदवार राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं।क्लैट की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ गोपालजी झा और संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा पिछले वर्षों की तुलना में आसान थी और इस साल कट-ऑफ बढ़ने की संभावना है। इसका विभिन्न एनएलयू के लिए क्लैट कट-ऑफ रैंक पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली सीटें काफी हद तक समान हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्लैट परिणाम 2024 पर इन विवरणों का करना होगा उल्लेख
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर और आवेदन संख्या
- माता-पिता का नाम
- अखिल भारतीय क्लैट रैंक और श्रेणी रैंक
- क्लैट परीक्षा 2024 में प्राप्त अंक