होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को होटवार जेल जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान चंपई सोरेन ने उन्हें चुनाव संबंधी फीडबैक दिए। वहीं एक जून को नई दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होनी है। वहीं चार जून को चुनाव का रिजल्ट आएगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक से अवगत कराया है।
संताल परगना की तीन संसदीय सीटों पर एक जून को मतदान होना है। वहां की राजनीतिक परिस्थितियों की भी मुख्यमंत्री ने उन्हें जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शनिवार को नई दिल्ली में होने वाली आइएनडीआइए की उच्चस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे।
दिल्ली की वापसी के बाद हेमंत से फिर करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुलाकात इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है। मुलाकात के क्रम में झामुमो के रुख पर भी चर्चा हुई। इसकी प्रबल संभावना है कि दिल्ली से वापसी के बाद फिर से वे हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे।चार जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव का भी परिणाम आएगा। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन यहां से चुनाव मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें-
भीषण गर्मी से उबल रहा झारखंड, कोल्हान में 11 लोगों की मौत; जेल में बंद एक कैदी ने भी गंवाई जान
मई के विदा लेते-लेते धनबाद पर मेहरबान हुई काल बैसाखी, तीन जून तक लगा रहेगा बादलों का आना-जाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।