PMAY-U Scheme: CM हेमंत ने दिया 256 परिवारों को नए घर का तौहफा, मुड़मा कुष्ठाश्रम परिसर का बदला गया नाम
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 256 परिवारों को नए आवास की चाबी सौंपी। सीएम ने साईं सिटी के पास मुड़मा कुष्ठाश्रम का विधिवत उद्घाटन भी किया। इस कुष्ठाश्रम का नाम राज्य संपोषित योजना के तहत निर्मल आवास कर दिया गया है। नया घर मिलने के बाद इन परिवारों में खुशी की लहर है।
राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत साईं सिटी के निकट मुड़मा कुष्ठाश्रम का विधिवत उद्घाटन करने के बाद 256 परिवारों को आवास की चाबी सौंपी। राज्य संपोषित योजना के तहत निर्मित इस परिसर को उन्होंने निर्मल आवास का नाम भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का लाभ विशेष परिवारों को मिल रहा है। ये आशियाना एक विशेष समूह के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहूंगा कि इस परिसर को निर्मल आवास के नाम से जाना जाए।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की आवाज पहुंचे। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाएं पहुंचे। सरकार आमजनों की बात सुनती और समझती है। उनके विकास के लिए कार्य भी करती है। राज्य सरकार आगे भी जनहित के कार्य प्रतिबद्धता के साथ करती रहेगी।
सैकड़ों परिवारों को मिला आशियाना
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। राज्य सरकार ने एक बेहतर प्रयास किया है। सैकड़ों लोग अपने घर के मालिक बन रहे हैं। वे आज से इन नवनिर्मित आवासों के अंदर पूरे परिवार के साथ रहेंगे।
ऐसे ही विशेष समूह के परिवारों के लिए अलग-अलग जिलों में भी इस तरह की कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं। इस आशा के साथ कि आपके कष्टों को हमारी सरकार कम कर सके। हमारी सरकार सरकार गरीब, जरूरतमंदों के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील है।
विपरीत चुनौतियों के बावजूद जनकल्याण के कार्य निरंतर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग-समुदायों को उनका हक अधिकार राज्य सरकार देने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इस परिसर में और भी आयाम जोड़ने का प्रयास करेंगे। परिसर को शहर का सबसे सुंदर परिसर बनाने का प्रयास हम सब मिलजुलकर करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।