Ranchi Land Scam Case : हेमंत सोरेन नहीं सिर्फ 'चिट्ठी' ED कार्यालय पहुंची, पेश नहीं होने को लेकर मिला ये जवाब
जमीन घोटाले में ईडी ने शनिवार को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया। पिछले तीन समन पर मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हुए थे। ऐसे में शनिवार को भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचें। हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने ईडी के समन को चुनौती दी है। याचिका दायर कर हाईकोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने व कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:45 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया। ईडी की तरफ से उन्हें भेजा गया यह चौथा समन है। पिछले तीन समन पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। इस चौथे समन पर भी वे ईडी कार्यालय नहीं गए।
ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ईडी के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उन्होंने आवेदन देकर बताया है कि वे हाई कोर्ट चले गए हैं। कोर्ट का जो आदेश होगा, उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे।
उन्होंने शुक्रवार को याचिका दायर कर हाईकोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने व कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री की याचिका की कॉपी ईडी कार्यालय को भी भेज दी गई है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे।
अब इस मामले में हाईकोर्ट के निर्णय पर ही ईडी की आगे की कार्रवाई निर्भर होगी। अगर ईडी को हाईकोर्ट से कोई नोटिस प्राप्त नहीं होता है तो हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी कर सकती है।
जस्टिस केपी देव के निधन के कारण हाईकोर्ट में अवकाश
जानकारी के मुताबिक, पहले शुक्रवार को ही याचिका दायर किया जाना था, लेकिन हाईकोर्ट के जस्टिस केपी देव के निधन के कारण अवकाश घोषित कर दिया गया। इस वजह से मुख्यमंत्री की तरफ से याचिका दायर नहीं की जा सकी।इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को चुनौती दी थी। वह इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि वे हाईकोर्ट में अपनी बातें रखें।
मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा था कि ईडी केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और जनता के माध्यम से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।