Jharkhand Teacher News: CM सोरेन ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को दिया तोहफा, 1500 टीचरों को सौंपे नियुक्ति पत्र
शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 1500 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपें। इन शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिए हुई है। बता दें कि धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया और इस समारोह में ही नियुक्ति पत्र बांटे गए। इन टीचरों की नियुक्ति सात विषयों के लिए की गई है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Appointment Letter to Teachers धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में शुक्रवार को नियुक्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगभग 1,500 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस समारोह में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, मंत्री रामेश्वर उरांव तथा सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहे।
जेपीएससी के माध्यम से हुई परीक्षा
इन शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के प्लस टू हाई स्कूलों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुई है।समारोह में उपस्थित महिलाएं
इनकी नियुक्ति सात विषयों में हुई है। इनमें हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, गणित तथा इतिहास सम्मिलित है। अन्य विषयों में चयनित शिक्षकों को पूर्व में ही नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।
समारोह में मौजूद महिलाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।