Move to Jagran APP

Jharkhand: हेमंत सोरेन की अधिकारियों संग बैठक, दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश; मानव तस्करी पर सरकार सख्त

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम सोरेन ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के सीएम हेमंत सोरेन खासकर मानव तस्करी पर रोक लगाने को लेकर गंभीर दिखे। इसे लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों के साथ बातचीत की।

By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 29 Sep 2023 09:53 PM (IST)
Hero Image
हेमंत सोरेन की अधिकारियों संग बैठक, दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश
राज्य ब्यूरो, रांची। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में मानव तस्करी पर रोक लगाने के संबंध में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मानव तस्करी की घटनाओं पर राज्य सरकार गंभीर है। हर हाल में इस पर रोक लगाना होगा।

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से प्रवासी श्रमिकों के डेटाबेस के लिए मैकेनिज्म तैयार करने व सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू), साइबर अपराध, एससी-एसटी व महिला थाना के संचालन के लिए संयुक्त भवन बनाने को कहा है।

बैठक में इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

इसके लिए डीपीआर जल्द तैयार करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिया गया है। इन भवनों में सभी मामलों की 24 घंटे मॉनीटरिंग हो सकेगी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में पुलिस विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने मानव तस्करी को राज्य की एक गंभीर समस्या बताई और इसकी रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभाग एनजीओ तथा सामाजिक संस्थाओं के बेहतर समन्वय से प्रभावी कार्य योजना बनाने पर जोर दिया।

मानव तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसमें शामिल अपराधियों की धर-पकड़ से लेकर आम जनता को जागरूक करने तक की आवश्यकता है। इसमें शामिल सिंडिकेट या एजेंसियों पर भी हर हाल में कार्रवाई करें। साथ ही बच्चों को बाल श्रम की ओर धकेलने वाले दलालों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि वैसे श्रमिक जो घरेलू कार्यों के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, उनका डेटा व पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करें ताकि उन्हें शारीरिक, आर्थिक और मानसिक शोषण से बचाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित जितने हेल्प डेस्क व कॉल सेंटर बनाए गए हैं, उन्हें पूर्ण रूप से सक्रिय करें और उनकी समीक्षा करें। पंचायत स्तरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटरों में भी श्रमिकों की डेटा रजिस्टर्ड हो सके इसकी भी व्यवस्था बनाएं।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बैठक में चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत झारखंड महिला विकास समिति के तहत महिला तस्करी से संबंधित रोकथाम व पुनर्वास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र, वन स्टॉप सेंटर योजना, महिला हेल्पलाइन योजना, स्वाधार गृह योजना/उज्ज्वला योजना (शक्ति सदन) सहित अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजी सीआइडी अनुराग गुप्ता, आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: एक अक्‍टूबर से बदलने जा रहा रेलवे का टाइम टेबल, ट्रेनों के समय में होगा बड़ा बदलाव; स्‍टेशनों पर ठहराव होगा कम

इसके अलावा श्रम विभाग के सचिव राजेश शर्मा, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा, स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव के. रवि कुमार, श्रम आयुक्त संजीव बेसरा, एसपी सीआइडी संध्या रानी मेहता, पंचायती राज निदेशक निशा उरांव, सीईओ जेएसएलपीएस संदीप सिंह, समाज कल्याण-सह-परियोजना निदेशक महिला विकास समिति शशि प्रकाश झा बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: नक्‍सली हमले में शहीद हुए जवान राजेश को सीएम-राज्‍यपाल ने दी श्रद्धांजिल, कहा- राज्य कभी नहीं भूलेगा बलिदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।