Move to Jagran APP

छठे समन पर भी नहीं पहुंचे सीएम Hemant Soren, ईडी कार्यालय के सामने से ही एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना

CM Hemant Soren छठे समन पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री की ओर से संदेशवाहक ने ईडी को समय देने के लिए पत्र सौंपा है। अब मुख्यमंत्री दुमका में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। दुमका जाने के लिए सीएम का काफिला ईडी कार्यालय के सामने से ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 12 Dec 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
छठे समन पर भी नहीं पहुंचे सीएम Hemant Soren, ईडी कार्यालय के सामने से ही एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना
जागरण संवाददाता, रांची। आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय जाना था। ईडी ने रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर पूछताछ के लिए समन भेजकर आज यानी 12 दिसंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। यह इस मामले में हेमंत को ईडी की ओर से भेजा गया छठा समन है।

हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, बल्कि ईडी कार्यालय के सामने से एयरपोर्ट रवाना हो गए। वह एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुमका के लिए रवाना हुए हैं। वहां आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की ओर से संदेशवाहक ने ईडी को समय देने के लिए पत्र सौंपा है।

ये भी पढ़ें -

Jharkhand: ईडी ने सीएम हेमंत को आज पूछताछ के लिए बुलाया, भेजा छठा समन; कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।