रांची में दहशत: कोयला व्यवसायी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, पांच नकाबपोश अपराधियों ने की धड़ाधड़ फायरिंग
राजधानी रांची में गुरुवार दिनदहाड़े अपराधियों ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। अभिषेक बचरा में कोयला लिफ्टिंग का काम करता था। सुबह लगभग 10 बजे वह घर से ऑफिस जाने के लिए ही निकला था कि 200 मीटर की दूरी पर पांच नकाबपोश अपराधियों ने गोलियों से उसे भून डाला। अभिषेक को आठ गोलियां मारी गई थीं।
जागरण संवाददाता, रांची/रातू। राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित पिर्रा आस्थापुरम इलाके में गुरुवार दिनदहाड़े अपराधियों ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। अभिषेक को जख्मी हालत में मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कारोबारी को आठ गोलियां मारी गई थीं, जबकि अपराधियों ने मौके पर 15 राउंड से अधिक फायरिंग की थी।
पांच अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस का कहना है कि अभिषेक श्रीवास्तव गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से फार्च्यूनर कार (जेएच 01 डीके 0018) से बचरा स्थित कार्यालय जा रहा था।घर से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही रिंग रोड की ओर से एक स्कार्पियो (एमएच 23 बीसी 0711) में सवार पांच अपराधी वहां पहुंचे और कारोबारी की गाड़ी के सामने वाहन लगाकर उसका रास्ता रोक लिया।
इसके बाद स्कार्पियो से पांच अपराधी उतरे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान अभिषेक अपनी गाड़ी में अकेले था। थोड़ी ही देर में अपराधियों ने गोलियां बरसाकर उसे ढेर कर दिया।
अपराधियों की तलाश में घेराबंदी कर पुलिस ने की छापामारी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी रिंग रोड की ओर भाग निकले। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश के लिए घेराबंदी व छापेमारी शुरू की।पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगे कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को निकाला है। फुटेज से ही पुलिस को अपराधियों की गाड़ी का नंबर मिला। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।घटना की सूचना पाकर रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मामला पिपरवार के कोयला कारोबार और वर्चस्व से जुडा हुआ है। कारोबारी का पूरा व्यापार वहीं पर था। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। पिपरवार पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा दोषियों को गिरफ्तार करेगी- चंदन सिन्हा, एसएसपी, रांची।