Move to Jagran APP

Jharkhand Election News: Congress ने जारी की एक और स्टार प्रचारकों की सूची जारी, खरगे व राहुल गांधी समेत कई नाम शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह सांसद केसी वेणुगोपाल ने 20 मई 2024 को निर्धारित पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है लेकर पार्टी की ओर से जारी की गई ये सूची झारखंड प्रदेश के लिए है। इस लिस्ट में मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी राहुल गांधी समेत कई नाम शामिल किए गए हैं।

By Ashish Jha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 05 May 2024 09:06 PM (IST)
Hero Image
Congress ने जारी की एक और स्टार प्रचारकों की सूची जारी (File Photo)
राज्य ब्यूरो, रांची। Congress Star Campaigners List: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह सांसद केसी वेणुगोपाल ने 20 मई 2024 को निर्धारित पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से झारखंड प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

इनका नाम है स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, ए.रेवंत रेड्डी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, तारिक अनवर, डॉ. अजय कुमार, सुबोधकांत सहाय, राना केपी सिंह, आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव का नाम शामिल है।

इनके अलावा बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, इमरान प्रतापगढ़ी, सुप्रिया श्रीनेत, दीपिका पांडेय सिंह, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, डा. प्रदीप कुमार बलमुचू, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, रामचंद्र सिंह, अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, योगेन्द्र साव, ममता देवी, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, अमुल्य नीरज खलखो, केदार पासवान, गुंजन सिंह एवं अभिजीत राज का नाम भी स्टार प्रचारकों की इस सूची में शामिल किया गया है।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand में LIC एजेंट से लेकर डॉक्टर व वकील भी सियासी मैदान में; देखिए किस प्रत्याशी ने कहां तक हासिल की शिक्षा

Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, 7 मई को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।