Move to Jagran APP

झारखंड सरकार गिराने की साजिश का मामला: रांची से दिल्ली तक इन्‍वेस्टिगेशन करने वाले अफसरों से पूछताछ करेगी ED

झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में रांची के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी ईडी की मनी लांड्रिंग के तहत जांच की अहम कड़ी बनेगी।

By Dilip KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 27 Dec 2022 08:45 PM (IST)
Hero Image
रांची से दिल्ली तक इन्‍वेस्टिगेशन करने वाले अफसरों से पूछताछ करेगी ED।
रांची,  राज्य ब्यूरो: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में रांची के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी, ईडी की मनी लांड्रिंग के तहत जांच की अहम कड़ी बनेगी।

गत वर्ष 24 जुलाई 2021 को बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ही इस एफआइआर के शिकायतकर्ता हैं। उनकी शिकायत पर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक रोड स्थित होटल लीलैक, जहां से तीन संदिग्ध पकड़े गए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के कुछ नेताओं के आवागमन की भी जानकारी मिली थी। अब ईडी इस प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में रांची के होटल लीलैक से लेकर दिल्ली तक इन्‍वेस्टिगेशन करने वाले अफसरों से भी पूरी जानकारी लेगी, ताकि हार्स ट्रेडिंग में मनी लांड्रिंग के तहत चल रही जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

तीन संदिग्धों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

इस दौरान होटल लीलैक, एयरपोर्ट व दिल्ली से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज का भी ईडी अध्ययन करेगी। रांची के कोतवाली थाने में 24 जुलाई 2021 को सरकार गिराने की साजिश मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में सब्जी व फल बेचने वाले तीन युवकों अमित सिंह, अभिषेक दूबे व निवारण प्रसाद महतो को जेल भेजा था। बाद में पुलिस इनके विरुद्ध साक्ष्य नहीं जुटा पाई, जिसके चलते आरोप पत्र दाखिल नहीं किया और तीनों ही आरोपित जेल से बाहर निकल गए।

तीन कांग्रेस विधायक आए थे घेरे में

सरकार गिराने की साजिश मामले में जिन तीनों युवकों अमित सिंह, अभिषेक दूबे व निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया गया था। उन लोगों ने कांग्रेस के विधायक डा. इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला व निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव का नाम लिया था। अभिषेक ने बयान दिया था कि रांची एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान से दिल्ली पहुंचने पर वहां एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे चंद्रशेखर राव बावनकुले का भांजा जय कुमार बेलखड़े ने उनकी अगवानी की थी। यहां से सभी दिल्ली स्थित होटल विवांता पहुंचे थे।

सीसीटीवी फुटेज से मिले थे कई सबूत

रांची से दिल्ली जांच करने पहुंचे तत्कालीन डीएसपी अनिमेष नैथानी को इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे, जिसे ईडी हासिल कर जांच करेगी। रांची के होटल लीलैक में भी महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं की मौजूदगी के सबूत मिले थे, जिन्हें समन कर ईडी विधिवत पूछताछ करेगी। ईडी इस तह में जाने का प्रयास करेगी कि सरकार गिराने की साजिश मामले में कितनी सच्चाई है।

यह भी पढ़ें- Ranchi News: सदर अस्पताल में कोरोना से निपटने को लेकर हुई माक ड्रिल, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने देखी व्‍यवस्‍‍था

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।