Smart Meter: रांची में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वालों की बढ़ेगी परेशानी, बिजली विभाग उठाने जा रहा सख्त कदम
बिहार के बाद झारखंड में भी स्मार्ट मीटर को लेकर सख्ती बढ़ गई है। रांची के कई घरों की बिजली गुल होने वाली है। घर और दफ्तरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वालों के खिलाफ बिजली विभाग ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। बताया जा रहा है कि जो उपभोक्ता स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे उनका बिजली कनेक्शन कट दिया जाएगा।
शहर में दो लाख 60 हजार से अधिक लगे स्मार्ट मीटर
बता दें कि शहर में अबतक दो लाख 60 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। यह स्मार्ट मीटर अब प्रीपेड मोड पर काम करने लगे हैं। फर्स्ट फेज में 18 हजार स्मार्ट मीटर को सैंपल के तौर पर शहर में लगाया गया था। सेवा सही पाए जाने के बाद पूरे शहर में लगाया गया।क्या करें उपाय, कैसे होगा समाधान
- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर बिजली सब स्टेशन, डिविजन कार्यालय समेत सर्किल कार्यालय में उपभोक्ता अपने घर का पूरा पता, नंबर के साथ एक आवदेन दें।
- इससे विभाग की ओर से संबंधित एजेंसी को लेटर फारवर्ड किया जाएगा। एजेंसी संबंधित पते पर जाकर मुफ्त में स्मार्ट मीटर लगाएगी।
- बिजली विभाग की ओर से इस संबंध में विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। वहीं, एजेंसी दिसंबर तक शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम करेगी। इसके बाद एजेंसी की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।
- इसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
क्या है विभाग का एक्शन प्लान?
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि विभाग का एक्शन प्लान तैयार है। विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के झंझट से जल्द निजात पा लेगा। स्मार्ट मीटर का काम अंतिम चरण पर है। अगले एक्शन प्लान के तहत शहर की बिजली व्यवस्था हाईटेक होने वाली है। आरडीएसएस योजना का काम शुरू हो चुका है। जल्द शहर में जर्जर तार की जगह कवर तार होंगे। इससे पूरी तरह से बिजली चोरी पर विराम लग जाएगा। साथ ही सब स्टेशन छोटे होंगे। ग्रिड की क्षमता बढ़ाई जाएगी। शहर में 11 केवीए तार अंडरग्राउंट होंगे। शहर में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।बरियातू में पिछले पांच महीने से स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल नहीं पहुंचा है। अब एक साथ बिजली बिल पहुंचने से काफी परेशानी होगी। इसमें उपभोक्ताओं की क्या गलती है। कोई सुनने वाला नहीं है। -नियंबस शर्मा, बरियातू
बिजली विभाग की मनमानी शुरू से जारी है। कोई सुनने वाला नहीं है। कम-से-कम विभाग समय पर बिजली बिल तो उपभोक्ताओं तक पहुंचाए, नहीं तो प्रीपेड सेवा ठीक से लागू करे। कई उपभोक्ताओं को इससे परेशानी हुई है। - राकेश्वर राय, बरियातू
क्या कहते हैं अधिकारी?
यह भी पढ़ें-यूपी में घर-घर लगेंगे Smart Meter, रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी बिजली; बदल जाएगा बिलिंग सिस्टम भीजेई को स्मार्ट मीटर लगाना पड़ा महंगा; गांव वालों ने सिखाया ऐसा सबक कि दौड़कर भागे बिजली ऑफिसशहर में वैसे उपभोक्ता जिनके घरों में किसी कारण स्मार्ट मीटर नहीं लग पाया है, वह नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर एक आवेदन देकर स्मार्ट मीटर की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वाले उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में काफी परेशानी होगी। - गौरव कुमार, कार्यपालक अभियंता, कोकर डिविजन, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची