Move to Jagran APP

Jharkhand News: गढ़वा में थाना प्रभारी समेत 2 पुलिस अधिकारियों को कोर्ट ने भेजा समन, 20 दिसंबर को हाजिर होने का आदेश

गढ़वा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वीणा कुमारी ने कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम और सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार राय के खिलाफ एक मामले में समन जारी किया है। अदालत ने दोनों पुलिस अधिकारियों को 20 दिसंबर 2024 को हाजिर होने का आदेश दिया है। आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म के आरोपित उपेंद्र चंद्रवंशी को बचाया और गिरफ्तार नहीं किया साथ ही पीड़िता को धमकी भी दी।

By Anjani Upadhaya Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 07:37 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, गढ़वा। गढ़वा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वीणा कुमारी की अदालत ने कांडी के थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम और सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार राय के विरूद्ध दायर परिवाद पत्र 1290/2024 में समन जारी किया है।

अदालत ने दोनों पुलिस अधिकारियों को 20 दिसंबर 2024 को हाजिर होने का आदेश जारी किया है। कांडी थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता ने इस मामले में एक परिवाद दायर किया था।

उसने सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार राय एवं कांडी के थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम के विरुद्ध दुष्कर्म के मामले में आरोपित उपेंद्र चंद्रवंशी को बचाने, न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानतीय वारंट के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं करने तथा आरोपित से सुलह नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है।

अब किसी भी कार्यक्रम में नहीं बजेगा डीजे, होगी त्वरित कार्रवाई : इंस्पेक्टर

गढ़वा में अब किसी कार्यक्रम में डीजे नहीं बजेगा। इसके लिए पुलिस ने सभी डीजे साउंड वालों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त हिदायत दे दी है। गढ़वा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने डीजे साउंड संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया था।

इसके बाद गढ़वा थाना में गगन साउंड, परी साउंड समेत शहर के सभी डीजे साउंड संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी डीजे साउंड संचालकों को हिदायत दी गई है कि हर हाल में इस आदेश का अनुपालन करना है। शादी, किसी उत्सव या जुलूस में डीजे बजाने पर कार्रवाई सुनिश्चित है।

बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे से ध्वनि प्रदूषण समेत कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं। हमलोग बिना डीजे के भी पहले जश्न मना लेते थे, लेकिन इन दिनों डीजे बजा कर जश्न मनाने की गलत परिपाटी शुरू हो गई है। जबकि इससे होने वाले नुकसान से लोग बेखबर हैं।

डीजे संचालकों के साथ बैठक करने का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के साथ बैठक करने का उद्देश्य उन्हें जानकारी देना है। ताकि भविष्य में कार्रवाई हो तो कोई भी डीजे संचालक यह नहीं कह सकेगा कि उन्हें डीजे साउंड बजाने से संबंधित प्रतिबंध के बारे में जानकारी नहीं थी। क्योंकि डीजे बजाने पर संबंधित संचालक पर भी मुकदमा दर्ज होगा।

ऐसे में अनावश्यक मुकदमा से बचने के लिए बेहतर होगा कि सभी डीजे संचालक किसी भी कार्यक्रम में अपनी डीजे साउंड को नहीं भेजें।

बैठक के अंत में थाना प्रभारी ने सभी डीजे संचालकों से इस बात की सहमति भी लिया कि अब वे लोग किसी फंक्शन में अपने डीजे साउंड को नहीं भेजेंगे। बैठक में गढ़वा थाना में पदस्थापित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली में हुई बैठक, मोदी सरकार ने नीतीश सरकार को दे दिया ये सुझाव; पूरे बिहार में दिखेगा असर

वोटिंग से एक दिन पहले BJP नेता की बढ़ी टेंशन, दुमका विधानसभा प्रभारी की गाड़ी से 4.61 लाख बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।