Move to Jagran APP

Naxal Attack in Jharkhand: झारखंड में माओवादियों ने रेल लाइन को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें रोकी गईं

भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब 11 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया। घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया है। ट्रेनों के रुकने से यात्रियों का काफी परेशानी होगी।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 22 Dec 2023 07:14 AM (IST)
Hero Image
Naxal Attack in Jharkhand: झारखंड में माओवादियों ने रेल लाइन को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें रोकी गईं
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब 11 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया। घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया है।

विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया

मालूम रहे की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया।

मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है

साथ ही घटनास्थल को बैनर व पोस्टरों से पाट दिया है। घटना की जानकारी मार्ग में दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड द्वारा नजदीकी स्टेशन को दी गई। जिसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर तुरंत ही मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

क्या कहते है रेल अधिकारी

इस घटना की पुष्टि करते हुए सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने कहा की घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया । सुरक्षाबल की टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं । रेल पटरियों के जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल होगा । इधर डीआरएम एजे राठौड़ ने भोर 4:19 में बताया की अब तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो पाया है। वही रेलवे ने चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद कर दिया है ।

यह भी पढ़ें- हजारीबाग में दम घुटने से नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े बिहार के चार युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर

पटरी उडाए जाने के बाद इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में रात को रोक दिया गया

18478 - योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी

12905 - पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी

18006 - जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी

18030 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - गोईलकेरा में रात 11:25 में खड़ी की गयी  

12102 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - टाटा में रात 10:08 में रात में खड़ी की गयी  

12129 - पुणे हावड़ा एक्सप्रेस - राउरकेला में खड़ी की गयी

12810 - हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी 

12222 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी

12151 - एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस - राउरकेला में रात में खड़ी की गयी 

12130 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - टाटा में रात में खड़ी की गयी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।