सुनहरा मौका! CTET और पड़ोसी राज्यों से TET उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी झारखंड में बन सकेंगे असिस्टेंट टीचर, जानें कब से होगी परीक्षा
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीटेट तथा पड़ोसी राज्यों से टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी झारखंड में सहायक आचार्य के पद पर अब नियुक्त हो सकेंगे। इन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में शामिल होने के लिए आवेदन का मौका दिया जाएगा। यह परीक्षा 10 फरवरी से संभावित है।
राज्य ब्यूरो, रांची। अब केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीटेट तथा पड़ोसी राज्यों से टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी झारखंड में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हो सकेंगे। इन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
10 फरवरी से हो सकती है परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति होनी है। झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिए जाने के बाद आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए शीघ्र लिंक जारी करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ आयोग ने इस परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है। अब यह परीक्षा 10 फरवरी से संभावित है। पहले यह परीक्षा 12 जनवरी से ही संभावित थी।
आवेदन के बाद जारी होगा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम
आयोग के अनुसार, परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा दिवसों की आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रकाशित किया जाएगा। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा में सम्मिलित करने का आदेश दिया है।यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मशार! केवल तीन हजार रु. के लिए चाचा ने की भतीजे की हत्या, शराब के नशे में उगला सच, कहा- पहले गला दबाया फिर...यह भी पढ़ें: बगल में सो रही बेटी को नहीं लगी भनक, मां ने कर लिया किया ऐसा काम; घरवालों ने जब देखा तो...