'संदेशखाली के दोषियों को मिले कड़ी सजा', RSS की नागपुर बैठक में बोले सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर में शुक्रवार को प्रारंभ हुई। उद्घाटन के बाद सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने वार्षिक प्रतिवेदन सभी के सामने रखा। इस क्रम में उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष भर किए गये कार्यों के साथ अयोध्या के नवनिर्मित राममंदिर के उद्घाटन से राष्ट्र जागरण बंगाल के संदेशखाली की घटना और लोकसभा चुनाव में स्वयंसेवकों की भूमिका की चर्चा की।
संजय कुमार, रांची। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर में शुक्रवार को प्रारंभ हुई। उद्घाटन के बाद सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने वार्षिक प्रतिवेदन सभी के सामने रखा। इस क्रम में उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष भर किए गये कार्यों के साथ अयोध्या के नवनिर्मित राममंदिर के उद्घाटन से राष्ट्र जागरण, बंगाल के संदेशखाली की घटना और लोकसभा चुनाव में स्वयंसेवकों की भूमिका की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में संदेशखाली जैसी घटनाएं लोगों को झकझोर देने वाली हैं। यहां जिस तरह से अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ घटनाएं हुईं, वह दुखद हैं और उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसमें सभी दलों को अपनी राजनीतिक स्वार्थों को छोड़कर महिला सुरक्षा और समाज के इस विषय पर एक मत से ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि भविष्य में ऐसा करने को कोई सोच नहीं सके।
लोकसभा चुनाव के संबंध में कहा कि संघ के स्वयंसेवक शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए योजना बनाकर काम करेंगे। इस दौरान हरियाणा के मेवात स्थित नूह में हुई हिंसक घटना, पंजाब में अलगाववादी आतंकवाद के फिर से पनपने और मणिपुर की स्थिति पर भी चिंता जताई। इससे पहले आरएसएस के सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बैठक का शुभारंभ किया। बैठक नागपुर के रेशिमबाग स्थित संघ कार्यालय परिसर में चल रही है।
समाज में विभेद पैदा करने का किया जा रहा प्रयास- सरकार्यवाह
सरकार्यवाह ने कहा कि जो शक्तियां भारत, हिंदुत्व या संघ के शत्रु हैं वे समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास करते रहते हैं। इसी के तहत सनातन धर्म के बारे में गलत बयानी और दक्षिण के विभेद की बात उठाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विघटनकारी और विभाजनकारी ताकतें किसी भी सकारात्मक कार्य से कभी खुश नही होती है। सर्वत्र अशांति पैदा करना और राजनीतिक एवं अन्य लाभ उठाना उनका काम है।संघ के स्वयंसेवकों की ओर से चलाए जा रहे सेवा के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में 52,510 स्थानों पर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन आदि के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्य और बढ़ाने हैं।
झारखंड की हॉट सीट पर मास्टरस्ट्रोक की तैयारी में Nitish Kumar की पार्टी, इस दिग्गज नेता को मिल सकता है टिकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।उत्तर पूर्व क्षेत्र के संघचालक फिर बने देवव्रत पाहन
पहले दिन की बैठक की रात्रि में सभी क्षेत्र संघचालको का चुनाव किया गया। उत्तर पूर्व यानी झारखंड और बिहार के संघचालक फिर से रांची निवासी देवव्रत पाहन बनाए गए। वहीं क्षेत्र सेवा प्रमुख अजय कुमार अब क्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्य होंगे। सह क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी साव अब क्षेत्र सेवा प्रमुख होंगे। दूसरे पदाधिकारी जैसे मोहन सिंह कार्यवाह, अनिल ठाकुर संपर्क प्रमुख, राजेश पांडेय प्रचार प्रमुख, अरुण कुमार प्रचारक प्रमुख, प्रेम अग्रवाल व्यवस्था प्रमुख के पद पर बने रहेंगे। ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: कोल्हान की दो सीटों पर अड़ी JMM, CM चंपई ने रुख किया क्लियर; कांग्रेस गढ़ छोड़ने को तैयार?झारखंड की हॉट सीट पर मास्टरस्ट्रोक की तैयारी में Nitish Kumar की पार्टी, इस दिग्गज नेता को मिल सकता है टिकट