Land Scam Case: पूर्व IAS समेत आठ लोगों की और बढ़ी मुश्किलें, जमीन घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला
Land Scam Case झारखंड में चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की बिक्री मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित निलंबित आईएएस छवि रंजन सहित आठ लोगों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। ईडी कोर्ट में अब इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होनी है। बता दें कि सभी आरोपितों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी कोर्ट ने चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की बिक्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित आठ की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है।
जेल में बंद आरोपितों को वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।ईडी आरोपितों को पुलिस पेपर सौंप चुकी है। सौंपे गए पुलिस पेपर के कुछ पृष्ठ अस्पष्ट है, जिसके कारण उसे पढ़ा नहीं जा रहा है। आरोपितों की ओर से स्पष्ट पेपर मांगा जा रहा है।
ये लोग न्यायिक हिरासत में
मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल, सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और मो सद्दाम न्यायिक हिरासत में है।वहीं, दो आरोपित दिलीप घोष और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को हाई कोर्ट से जमानत मिली है। इसमें से एक आरोपित मो. सद्दाम वर्तमान में ईडी के कब्जे में है। उसे बड़गाई अंचल जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 हाइवा-2 JCB के साथ 14 लोग गिरफ्तार
Jharkhand Crime: भाई ने ही भाई का तलवार से काट दिया हाथ, कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhand Crime: भाई ने ही भाई का तलवार से काट दिया हाथ, कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद