Cyber Fraud: साइबर शातिरों ने BIT सिंदरी की छात्रा को 14 लाख का लगाया चूना, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
साइबर अपराधियों ने धनबाद स्थित बीआइटी सिंदरी की एक छात्रा से निवेश के नाम पर 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की साइबर ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित इंद्रजीत सिंह पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जानें कैसे आप ऐसे अपराधों से बच सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। धनबाद स्थित बीआइटी सिंदरी की एक छात्रा से निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की साइबर ठगी कर ली है।
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपित इंद्रजीत सिंह है। वह पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना थाना क्षेत्र के लुआबासा पोस्ट स्थित धोड़ाबांधा तिलता बस्ती में मकान संख्या 280 में रहता है।
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, एक सिमकार्ड, एक लैपटॉप, चार पासबुक, चार चेकबुक, एक आधार कार्ड व एक पैनकार्ड बरामद किया है।छात्रा ने साइबर अपराध थाने में एक अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता व आइटी एक्ट में दर्ज की गई थी।
पीड़िता के अनुसार, उसे विभिन्न मोबाइल नंबरों से संपर्क किया गया। इसमें उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी को साझा किया गया। इसके बाद उसे एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाइल से संपर्क कर एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया। उसे इसपर अपना आइडी बनाने के लिए बोला गया।
ट्रेडिंग से संबंधित निवेश करने के लिए उसे विभिन्न बैंक खाताओं में पैसा डालने के लिए बोला गया। शुरू में झांसा में लेने के लिए उसके खाते में कुछ पैसे डाले गए, लेकिन बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया। इस प्रकार उसके साथ कुल 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।