Hemant Soren: हेमंत सोरेन की याचिका पर फैसला सुरक्षित, बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं; कल हो जाएगा सबकुछ क्लियर
Hemant Soren हेमंत सोरेन ने बजट सत्र में शामिल होने के लिए ईडी कोर्ट से अनुमति मांगी है। इसे लेकर मंगलवार को याचिका दाखिल की। इस मामले में बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद ईडी कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अब बृहस्पतिवार को इस मामले में अदालत फैसला आएगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका पर आज ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी कर ली गई। अब अदालत इस मामले में गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी।
दरअसल, मंगलवार को हेमंत सोरेन की ओर से ईडी कोर्ट में बजट सत्र में शामिल होने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। बता दें कि झारखंड में विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह सत्र 2 मार्च तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में बिल्डरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, इस कारण से JHARERA ने उठाया यह कदम
ये भी पढ़ें: Hemant Soren: इस वजह से हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान CM आवास पहुंचे थे CRPF जवान, अब सामने आई पूरी सच्चाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।