Dheeraj Sahu: धीरज साहू के पास कहां से आई इतनी अकूत संपत्ति ? ब्योरा खंगालने में जुटा आयकर विभाग; बाबूलाल ने किया ये दावा
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है। छह दिसंबर से चल रही इस छापेमारी में धीरज साहू के ठिकाने से अब तक साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है। आयकर विभाग की टीम धीरज साहू की साहू ग्रुप ऑफ कंपनीज के पांच वर्षों के वित्तीय लेन-देन का ब्योरा खंगाल रही है।
By Dilip KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 14 Dec 2023 08:18 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है। कर चोरी के मामले में छह दिसंबर से चल रही इस छापेमारी में धीरज साहू के ठिकाने से अब तक साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की नकदी की बरामदगी हो चुकी है। भारी मात्रा में जेवरात व कीमती धातु मिले हैं।
आयकर विभाग की टीम धीरज साहू की साहू ग्रुप ऑफ कंपनीज के पांच वर्षों के वित्तीय लेन-देन का ब्योरा खंगाल रही है। बरामद रुपयों के स्रोत की अब तक ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
विभाग को सूचना है कि शराब बिक्री से आने वाली नकदी का बड़ा हिस्सा कंपनी के खाते में जमा ही नहीं होता था। आयकर विभाग के दो दर्जन अधिकारी छह दिसंबर से ही धीरज साहू की चल-अचल संपत्ति, निवेश आदि का ब्योरा खंगाल रहे हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, विभाग को छापेमारी में काले धन की बड़ी हेराफेरी के संकेत मिले हैं। जांच भी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। आयकर विभाग यह चिह्नित करने में जुटा है कि आखिर धीरज साहू ने कितने की टैक्स चोरी की है।
फिलहाल, जांच जारी है। विभाग के अधिकारियों की टीम रांची में उनके रेडियम रोड स्थित आवास के अलावा लोहरदगा स्थित पैतृक आवास में भी गुरुवार को तलाशी लेती रही।
धीरज साहू के ठिकानों से बरामद रकम कांग्रेस का काला धन: बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद 400 करोड़ से ज्यादा नकदी को कांग्रेस पार्टी और हेमंत सोरेन का काला धन बताया है।
गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग की छापेमारी में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी बरामद की गई है।मरांडी ने कहा कि सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद सबकुछ उजागर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कितना भी बड़ा व्यापारी हो, उसे इतनी नकद राशि घर में रखने की इजाजत नहीं है।उन्होंने कहा कि झारखंड में भी राज्य सरकार के कई पदाधिकारियों, मुख्यमंत्री से जुड़े लोगों के पास ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद हुए थे।यह भी पढ़ें:
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।