Move to Jagran APP

बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर अब नियमित खुलेगा, टोकन सिस्‍टम से श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

Deoghar Baba Baidyanath Dham इससे पहले सिर्फ सोमवार को श्रावण पूर्णिमा के दिन ही एक दिन के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देवघर स्थित मंदिर में दर्शन करने की अनुमति मिली थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Wed, 05 Aug 2020 08:34 AM (IST)
Hero Image
बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर अब नियमित खुलेगा, टोकन सिस्‍टम से श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Deoghar Baba Baidyanath Dham Temple बाबा भोले के भक्‍तों के लिए अच्‍छी खबर है। झारखंड सरकार ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर और दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर को नियमित खोलने पर निर्णय ले लिया है। टोकन सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन कर पाएंगे। इसके लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। सीमित संख्या में ही श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। इससे पहले सिर्फ सोमवार को श्रावण पूर्णिमा के दिन ही एक दिन के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देवघर स्थित मंदिर में दर्शन करने की अनुमति मिली थी। इस संबंध में थोड़ी देर में आदेश जारी हो जाएगा।

 

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सरकार ने इस वर्ष श्रावणी मेला और कांवर यात्रा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मंदिर खोलने की गुहार लगाई गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को सावन पूर्णिमा के दिन और भादो में बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर खोलने के लिए आदेश दिया। कोर्ट ने सरकार के जवाब में कहा था कि ई दर्शन कोई दर्शन नहीं है। इसलिए सीमित संख्‍या में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर खोला जाए।

इसके बाद झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम आवश्‍यक दिशा-निर्देश के साथ आदेश जारी किया। सावन पूर्णिमा के दिन मंदिर सिर्फ देवघर के लोगों के लिए खोला गया। इस दिन 321 लोगों ने मास्‍क पहनकर और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर में बाबा भोलेनाथ का पूजन किया। इसके बाद आज झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर और दुमका के बासुकीनाथ मंदिर को नियमित रूप से खाेलने पर निर्णय लिया है। अब श्रद्धालु टोकन सिस्‍टम के आधार पर मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।