Move to Jagran APP

भादो में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर खोलने के पक्ष में नहीं पंडा समाज Deoghar News

Deoghar Jharkhand News चार अगस्त को 11 सदस्यीय समिति गठित हुई थी। अब तक समाधान नहीं निकल पाया है। टोकन व्यवस्था से कैसे हो दर्शन इस पर मंथन हो रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Wed, 12 Aug 2020 02:56 PM (IST)
Hero Image
भादो में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर खोलने के पक्ष में नहीं पंडा समाज Deoghar News
राज्य ब्यूरो, रांची : भादो में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर व दुमका के बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के मुद्दे पर अब तक निर्णय नहीं हो सका है। समाधान के लिए चार अगस्त को विकास आयुक्त केके खंडेलवाल की अध्यक्षता में गठित 11 सदस्यीय समिति असमंजस की स्थिति में है। असमंजस की स्थिति स्थानीय देवघर व दुमका प्रशासन की रिपोर्ट के चलते हुई है, जिसमें मंदिर का पंडा समाज मंदिर खोलने के पक्ष में नहीं है। पंडा समाज ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर नहीं खोलने का आग्रह किया है। देवघर व दुमका की ग्राउंड रिपोर्ट की समीक्षा के बाद केंद्रीय समिति की दो दिन पूर्व हुई बैठक बेनतीजा रही। अब एक बार फिर देवघर व दुमका प्रशासन को इस मामले में वहां के श्रद्धालुओं व पुजारियों की राय लेकर, उन्हें एहतियात संबंधित जानकारी देकर राय लेने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने चार अगस्त को गठित समिति को दस दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था, ताकि मंदिर खोलने पर विचार किया जा सके। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे की एक याचिका पर सुनवाई में राज्य सरकार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर खोलने पर विचार करने को कहा था। इसके बाद ही सरकार के स्तर पर उक्त 11 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति को यह आदेश दिया गया है कि देखें कि सीमित संख्या में ऑनलाइन बुङ्क्षकग के आधार पर टोकन सिस्टम से कैसे श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है। ताकि शारीरिक दूरी का पालन भी हो और बाबा का दर्शन भी हो सके। उम्मीद है कि दो दिनों के भीतर कोई ठोस निर्णय हो सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।