Jharkhand News: Bijli Bill बकायेदारों पर विभाग का एक्शन, इस जिले में 110 लोगों का काटा कनेक्शन; चेंकिंग जारी
बिजली विभाग द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान पांच हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 110 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। लगातार विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि 5000 से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल का भुगतान कर दें।
संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। बिजली विभाग द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान पांच हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 110 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। लगातार विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि 5000 से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल का भुगतान कर दें अन्यथा छापामारी के दौरान उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
'सरकार बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही'
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बिजली बिल भेजने के लिए उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बिजली कनेक्शन नंबर के साथ जोड़ा जा रहा है। सभी उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर कार्यालय में आकर या ऊर्जा मित्र से कनेक्शन नंबर के साथ जोड़वा लें ताकि उचित समय पर बिजली बिल उनके वॉट्सएप पर भेजा जा सके।अभी तक सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया गया है। यह सुविधा उन उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिनका बिजली मीटर लगा हुआ है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर नहीं लगा है। वह कार्यालय से संपर्क कर अपना मीटर लगवा लें।
ये भी पढ़ें: '...जांच करवा फंसाया गया', हेमंत की गिरफ्तारी को लेकर झामुमो का भाजपा पर हमला; बोले- जवाब झारखंड की जनता देगी
ये भी पढ़ें: असमंजस में चंपई सरकार! खुलकर नहीं बोल रहे कांग्रेस विधायक, खरगे से मुलाकात के बाद तस्वीरें होंगी साफ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।