Dheeraj Sahu: कांग्रेस MP की टैक्स चोरी का हिसाब लगाने में जुटे आयकर अधिकारी, शराब बिक्री की आमदनी में बड़े झोल की आशंका
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है। कर चोरी के मामले में छह दिसंबर से चल रही छापेमारी में उनके ठिकानों से अब तक 351 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की बरामदगी हो चुकी है। भारी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं। आयकर विभाग की टीम साहू ग्रुप आफ कंपनीज के पांच वर्षों के वित्तीय लेन-देन का ब्योरा खंगाल रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 14 Dec 2023 11:23 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है। कर चोरी के मामले में छह दिसंबर से चल रही छापेमारी में उनके ठिकानों से अब तक 351 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की बरामदगी हो चुकी है। भारी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं।
आयकर विभाग की टीम साहू ग्रुप आफ कंपनीज के पांच वर्षों के वित्तीय लेन-देन का ब्योरा खंगाल रही है। गुरुवार को भी टीम ने साहू के रांची स्थित आवास में दस्तावेज खंगाले।
छह बैग में कागजात भरकर ले गये हैं अधिकारी
उधर, ओडिशा के बौध में स्थित बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में भी आयकर टीम ने छापेमारी कर कागजात जब्त किए। अधिकारी छह बैग में ये कागजात ले गए।बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के प्रबंध निदेशक धीरज के बेटे रितेश साहू हैं। अन्य निदेशकों में अमित कुमार साहू, सिद्धार्थ साहू और उदय शंकर प्रसाद बताए गए हैं।
संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही आयकर टीम
विभाग को सूचना मिली है कि शराब बिक्री से आने वाली नकदी का बड़ा हिस्सा कंपनी के खाते में जमा ही नहीं होती थी।विभाग के दो दर्जन अधिकारी छह दिसंबर से ही ओडिशा, झारखंड और बंगाल में सांसद की चल-अचल संपत्ति, निवेश आदि का ब्योरा खंगाल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।