Move to Jagran APP

Dheeraj Sahu : धीरज साहू कैश मामले में होगी सीबीआई और ईडी की होगी एंट्री! झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल की गई है PIL

Dheeraj Sahu News धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ से अधिक नकद बरामद होने का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है। प्रार्थी दानियल दानिश की ओर से मामले की सीबीआई और ईडी से जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। दाखिल पीआईएल में पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से कराने की मांग की गई है।

By Manoj SinghEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 14 Dec 2023 08:45 PM (IST)
Hero Image
Dheeraj Sahu : झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल की गई है PIL (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू (Dheeraj Sahu)के ठिकानों से 351 करोड़ से अधिक नकद बरामद होने का मामला झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) पहुंच गया है। प्रार्थी दानियल दानिश की ओर से मामले की सीबीआई और ईडी से जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है।

धीरज साहू की सदस्यता रद्द करने की मांग

उक्त जनहित याचिका अधिवक्ता राजीव कुमार ने दाखिल की है। इसमें केंद्र सरकार के वित्त सचिव, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स व निर्वाचन आयोग को प्रतिवादी बनाया गया है।

याचिका में कहा गया है कि धीरज साहू ने चुनाव के दौरान नामांकन में अपनी संपत्ति मात्र 34 करोड़ बताई थी, जबकि उनके पास से 351 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है। नामांकन के दौरान गलत जानकारी देने पर उनकी संसद की सदस्यता निरस्त करने का आग्रह किया है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में नकद मिलना एक गंभीर मामला है। इससे प्रतीत होता है कि यह आर्थिक अपराध है।

सीबीआई और ईडी से कराई जाय जांच

याचिका में कहा गया है कि उक्त पैसा कहां से आया और इस पैसे में किसका-किसका हिस्सा है यह जांच का विषय है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से कराई जानी चाहिए।

इसके अलावा, प्रार्थी ने धीरज साहू के इस अपराध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य की संलिप्तता की भी जांच की मांग की है।

दस्तावेजों की जांच में जुटा है आयकर विभाग

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने छह दिसंबर को धीरज साहू के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ रुपये बरामद हुआ। फिलहाल, आयकर विभाग दस्तावेजों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Deeraj Sahu: धीरज साहू के पास कहां से आई इतनी अकूत संपत्ति ? ब्योरा खंगालने में जुटा आयकर विभाग; बाबूलाल ने किया ये दावा

Dhanbad News: SIT करेगी गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जांच, CMO भेजी गई प्रस्ताव की फाइल; इन बिंदुओं पर होगी जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।