धुर्वा सुधा डेयरी के हेड 2 दिनों से लापता, बिहार के इस जिले से ट्रांसफर होकर आए थे रांची
Jharkhand News सुधा डेयरी (Sudha Dairy) के इंजीनियरिंग सेल के इंचार्ज और टेक्निकल हेड सुजीत कुमार (Sujit Kumar) बुधवार को सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) में कैद है कि वह प्लांट के अंदर आ गए थे।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Thu, 23 Dec 2021 03:59 PM (IST)
रांची( जागरण संवाददाता)। Jharkhand News : सुधा डेयरी (Sudha Dairy) के इंजीनियरिंग सेल के इंचार्ज और टेक्निकल हेड सुजीत कुमार (Sujit Kumar) बुधवार को सुबह 9:30 में घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। 9.40 में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) में कैद है कि यह प्लांट के अंदर आ गए थे। लेकिन उसके बाद से इनका पता नहीं चल रहा था। प्लांट के कैमरा में वे डेयरी का पानी के स्टोरेज वाले तालाब के तरफ जाते हुए दिखे हैं। देर शाम तक इनकी खोजबीन की जाती रही। लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर धुर्वा पुलिस (Dhurva Police) को सूचना दिया गया।
प्लांट के मैनेजर के साथ हुई थी अनबन:आज सुबह धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एनडीआरएफ की टीम और डॉग स्क्वायड के साथ सुबह से ही मामले की छानबीन कर रहे हैं।
लापता सुजीत कुमार की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि 6 महीना पहले प्लांट में रोल की चोरी हो गई थी। जिस मामले को लेकर प्लांट के मैनेजर के साथ इनकी अनबन हुई थी। उसके बाद मामला ठंडा पड़ गया था।
सिर्फ उनके ऑफिस से ही थी उनको परेशानी:सुजीत कुमार के लापता होने की सूचना पर बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत उनके संबंधी दमाद साला भतीजा एवं काफी संख्या में परिजन सुधा डेयरी प्लांट पहुंचे हैं। सुजीत कुमार के बड़े बेटे पीयूष ने बताया कि पिताजी को किसी तरह की परेशानी नहीं थी सिर्फ उनके ऑफिस से ही उनको परेशानी थी।
सुजीत कुमार के दो बेटे हैं बड़ा बेटा पीयूष जेवीएम श्यामली से ट्यूबवेल करके आईआईटी का एग्जाम निकाला है। छोटा बेटा आयुष पढ़ाई कर रहा है।बिहार के नवादा जिले के निवासी हैं सुजीत कुमार:सुजीत कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तारगेयर गांव निवासी हैं। सुजीत कुमार के बेटा पीयूष ने बताया कि उनके पिता दरभंगा स्थित सुधा डेयरी प्लांट में 8 वर्षों से कार्यरत थे।
वहां से 2014 में उनका ट्रांसफर सुधा डेयरी के रांची के धुर्वा प्लांट में हुआ था। उसके बाद से पिछले 6 वर्षों से यही कार्यरत हैं, और एयरपोर्ट रोड में परिवार के साथ रहते हैं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।