Jharkhand News: रांची में अपराध पर लगाम कसने की तैयारी, DIG ने SSP को दिए अहम दिशा-निर्देश; अब एक्शन की बारी
राजधानी रांची में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की अब तैयारी चल रही है। इसे लेकर डीआइजी ने सभी पुलिसकर्मियों और एसएसपी के साथ सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की है। इस दौरान डीआइजी ने सभी को कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान कहा गया है कि सभी थानों में पेंडिंग केस को जल्द से जल्द निपटाया का प्रयास करें।
By prince kumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 25 Nov 2023 08:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड की राजधानी रांची में बढ़ते अपराध पर काबू करने के लिए शुक्रवार को डीआइजी ने बैठक की।
इस दौरान डीआइजी ने एसएसपी और सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आदेश दिया कि जो भी अपराधी जेल में बंद हैं, उन्हें सजा दिलाने की जल्द से जल्द कोशिश करें। इसके अलावा इस साल के जो भी बड़े मामले सामने आए हैं, उसमें अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें।इतना ही नहीं, इसके अलावा हाल-फिलहाल के दिनों में जेल से जो भी अपराधी बाहर निकले हैं, उनका सत्यापन करें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।
एसएसपी ने थानेदारों को दिए ये निर्देश
वहीं, बैठक के दौरान एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि थाना में कोई भी पीड़ित पहुंचता है या किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें।शहर में ड्रंक एंड ड्राइविंग का अभियान चला है। देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया और किसी को भी संदिग्ध स्थिति में पकड़ने के बाद पहले पूरी तरह से उसका सत्यापन करें इसके बाद उन्हें छोड़ें।
थानों में लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश
जिला के सभी थानेदारों से उनके थानों में लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली गई और जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया है ।इस शहर में होने वाली चोरियों की घटनाओं को रोकें और चोर को गिरफ़्तार करे। पीसीआर में तैनात जवानों को आदेश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाएं।
यह भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट के अहम फैसले: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए PHD की अनिवार्यता खत्म, अब 99 साल के लिए लीज बंदोबस्ती
यह भी पढ़ें: झारखंड में जेल प्रशासन-कैदी गठजोड़ तोड़ने की कवायद, होटवार के जेलर नसीम खान को भेजा गया पलामू; निचले स्तर पर भी बदलाव की तैयारी
यह भी पढ़ें: Uttarkashi TunneL Collapse: सुरंग में फंसे झारखंड के 15 श्रमिक किए जाएंगे एयरलिफ्ट, टीम तैनात; रेस्क्यू का काम लगभग पूरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Uttarkashi TunneL Collapse: सुरंग में फंसे झारखंड के 15 श्रमिक किए जाएंगे एयरलिफ्ट, टीम तैनात; रेस्क्यू का काम लगभग पूरा